scriptअंबाजी मंदिर से गब्बर पर्वत तक 1200 करोड़ की लागत से होगा विकास | Ambaji Development Project | Patrika News
अहमदाबाद

अंबाजी मंदिर से गब्बर पर्वत तक 1200 करोड़ की लागत से होगा विकास

51 शक्तिपीठों के हृदय अंबाजी के विश्व स्तरीय विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री ऋषिकेश गांधीनगर. पालनपुर. राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि सरकार देश के 51 शक्तिपीठों के हृदय स्थल अंबाजी के विश्व स्तरीय विकास के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है। अंबाजी मंदिर से गब्बर पर्वत तक 1200 करोड़ […]

अहमदाबादFeb 28, 2025 / 10:12 pm

Rajesh Bhatnagar

51 शक्तिपीठों के हृदय अंबाजी के विश्व स्तरीय विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मंत्री ऋषिकेश

गांधीनगर. पालनपुर. राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि सरकार देश के 51 शक्तिपीठों के हृदय स्थल अंबाजी के विश्व स्तरीय विकास के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है। अंबाजी मंदिर से गब्बर पर्वत तक 1200 करोड़ की लागत से विकास कराया जाएगा। गुजरात विधानसभा में प्रश्नोत्तरी के दौरान मंत्री ऋषिकेश पटेल ने अंबाजी यात्रा धाम विकास प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि अंबाजी माता मंदिर से गब्बर पर्वत तक के क्षेत्र का व्यापक विकास किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 1191 करोड़ रुपए होगी। पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से तैयार की गई विकास योजना में आध्यात्मिकता को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा और आसपास के पर्यावरण की भी रक्षा की जाएगी।
गब्बर पर्वत पर स्थित ज्योत और मंदिर के वीसा यंत्र के बीच एक सरल जोड़ बनाया जाएगा। कलात्मक मूर्तियों और इंटरैक्टिव प्रदर्शनों के माध्यम से समृद्ध स्थानीय संस्कृति और इतिहास को प्रतिबिंबित करने के लिए चाचर चौक और गब्बर मंदिर का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंदिर परिसर से गब्बर पर्वत तक आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने तथा उन्हें आराम करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए स्पष्ट साइनबोर्ड के साथ एक पर्यावरण अनुकूल पैदल मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
दिव्य दर्शनी चौक के विकास के तहत एक सुंदर डिजाइन वाला सार्वजनिक मनोरंजन क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसमें बैठने की व्यवस्था, हरियाली और सूचना कियोस्क होंगे। इसमें स्थानीय विक्रेताओं के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा।
सती सरोवर और सती घाट को धार्मिक समारोहों के लिए प्राकृतिक उद्यानों और पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल गुजरात पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक स्थल के रूप में अंबाजी का महत्व भी बढ़ेगा।

Hindi News / Ahmedabad / अंबाजी मंदिर से गब्बर पर्वत तक 1200 करोड़ की लागत से होगा विकास

ट्रेंडिंग वीडियो