पर्वत पर रोप-वे सुविधा बंद रहने के दौरान पैदल दर्शन जारी रहेंगे, ताकि दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालु पैदल ही गब्बर पर्वत पर जा सकें। इसके अलावा गब्बर पर्वत पर अखंड ज्योत के दर्शन भी श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेंगे। रोप-वे बंद रहने के दौरान गब्बर पर्वत पर सभी दर्शन खुले रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोप-वे की मरम्मत सालाना और अर्धवार्षिक रूप से की जाती है।