scriptबापूनगर: विषाक्त सेवन देने के बाद पुत्र की मौत, पिता गिरफ्तार | #Crime news Ahmedabad city | Patrika News
अहमदाबाद

बापूनगर: विषाक्त सेवन देने के बाद पुत्र की मौत, पिता गिरफ्तार

पुत्री और पुत्र के साथ आत्महत्या करने का आया था विचार

अहमदाबादFeb 05, 2025 / 10:52 pm

Omprakash Sharma

Accuse

अहमदाबाद शहर के बापूनगर इलाके में दस वर्षीय पुत्र को विषाक्त पदार्थ पिलाए जाने से मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि आरोपी पिता को अपने पुत्र और पुत्री के साथ आत्महत्या का विचार आया था।बापूनगर पुलिस के अनुसार बापूनगर में नर्मदा कॉलोनी के निकट गवर्नमेंट ई कॉलोनी निवासी कल्पेश गोहिल (47) अपनी पत्नी, पुत्री और पुत्र के साथ रहता है। मंगलवार को उसने अपने पुत्र ओम को पानी में विषाक्त पिला दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी को मंगलवार सुबह बच्चों के साथ आत्महत्या करने का विचार आया था। बच्चों को उल्टी नहीं हो इसलिए उन्हें उल्टी की दवाई भी पिलाई गई। इसके बाद 10 वर्षीय पुत्र को पानी में विषाक्त पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में आरोपी के भाई ने शिकायत दर्ज कराई।

घर पर नहीं थी आरोपी की पत्नी

सूत्रों के अनुसार पानी में सोडियम नाइट्राइट मिलाकर पिलाई गई थी। बताया जा रहा है कि कल्पेश की पत्नी मेहसाणा गई थी। कल्पेश अपने बच्चों के साथ अकेला घर में था। उसने बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने का मन बनाया था। इसी उद्देश्य से विषाक्त सेवन करवाया गया। इस घटना के बाद आरोपी को बापूनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Ahmedabad / बापूनगर: विषाक्त सेवन देने के बाद पुत्र की मौत, पिता गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो