scriptसांसद गेनी ठाकोर ने बनासकांठा जिला पुलिस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | POLICE | Patrika News
अहमदाबाद

सांसद गेनी ठाकोर ने बनासकांठा जिला पुलिस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पकड़े गए इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मुद्दा संसद में उठाया पालनपुर. बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गेनी ठाकोर नेे बनासकांठा जिला पुलिस व सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।लोकसभा में उन्होंने कहा कि बनासकांठा जिले की वाव तहसील में पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के मामले को उठाया। उन्होंने इस मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी […]

अहमदाबादFeb 05, 2025 / 10:42 pm

Rajesh Bhatnagar

पकड़े गए इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मुद्दा संसद में उठाया

पालनपुर. बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गेनी ठाकोर नेे बनासकांठा जिला पुलिस व सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
लोकसभा में उन्होंने कहा कि बनासकांठा जिले की वाव तहसील में पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के मामले को उठाया। उन्होंने इस मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराकर सच्चाई सामने लाने के संबंध में संसद में अपनी बात रखी। साथ ही सदन में मंत्री को इस मुद्दे से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि बनासकांठा में साइबर क्राइम की टीम के छापे में एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर पकड़ा गया है। इस कॉल सेंटर का मकान मालिक भाजपा का पदाधिकारी है। पुलिस प्रशासन उस पर कार्रवाई करने के बजाए उसको बचाने में जुटी है। सरकार पारदर्शिता की बात तो कर रही है परंतु छापेमारी के दौरान कॉल सेंटर में पत्रकारों को भी घुसने नहीं देती और उन्हें रोका जा रहा है।
गौरतलब है कि कच्छ जिले की भुज साइबर क्राइम टीम ने भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बनासकांठा जिले के वाव में किराए के मकान में चल रहे इंटरनेशनल कॉल सेंंटर का पर्दाफाश करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वाव के दीपासरा इलाके में यह मकान वाव के सरपंच दिवालीबेन सोढा के परिवार का बताया गया है। सरपंच का परिवार खेत पर रहता है। इस संबंध में इलाके के भरतसिंह वेजिया ने शिकायत की थी।

Hindi News / Ahmedabad / सांसद गेनी ठाकोर ने बनासकांठा जिला पुलिस, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो