scriptमां के जनाजे में पहुंचने से पहले बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत | #Accident in Rajkot | Patrika News
अहमदाबाद

मां के जनाजे में पहुंचने से पहले बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत

पूरे परिवार में छाया मातम, अहमदाबाद से पोरबंदर जाते समय राजकोट में हुआ हादसा, कार ने रिक्शा को मारी टक्कर, 3 अन्य घायल

अहमदाबादMay 12, 2025 / 10:51 pm

Omprakash Sharma

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त रिक्शा।

घर में माता की मौत से परिवार उबर नहीं पाया था कि एक बुरी खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। पोरबंदर मूल के निवासी और अहमदाबाद में नौकरी करने वाले एक युवक को सूचना मिली थी कि उसकी माता का पोरबंदर में निधन हो गया है। युसूफ मुकादम (40) को क्या पता था कि वह अपनी माता के जनाजे में भी शरीक नहीं हो पाएगा। आनन-फानन में वह अहमदाबाद से पोरबंदर के लिए निकला, लेकिन सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे राजकोट के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार राजकोट के ग्रीनलैंड चौराहे पर पुराने मार्केटिंग यार्ड के निकट सोमवार तड़के एक कार की टक्कर लगने से रिक्शा सवार एक युवक की मौत हो गई और अन्य तीन लोग इस हादसे में घायल हो गए। मृतक की पहचान पोरबंदर निवासी युसूफ मुकादम (40) के रूप में हुई। हादसे के बाद कार को लेकर चालक फरार हो गया। घायलों में मूल उत्तरप्रदेश निवासी व हाल में गोंडल में रहने वाले विवेक शुक्ला (24), राजकोट निवासी गोपाल पढारिया (41) तथा अहमदाबाद निवासी जेठा चौहाण (63) के रूप में हुई है। इन तीनों को उपचार के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दुर्घटना की जानकारी पाकर आजी डैम थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। मृतक के परिजनों को इस हादसे के संबंध में सूचित किया गया, तो पूरा परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया।

सभी की आंखे हो गईं नम

हादसे के बाद पोरबंदर का यह परिवार राजकोट पहुंचा। इन्होंने जब अपना दुख बयां किया तो सभी की आंखें नम हो गईं। परिजनों ने बताया कि यूसुफ मुकादम अहमदाबाद में एक फिशरीज कंपनी में मछली ट्रांसपोर्टेशन के कार्य से जुड़े हुए थे। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। यूसुफ अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे। रविवार रात को यूसुफ की माता बानु मुकादम का बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस संबंध में युसूफ को अहमदाबाद में रात 11.30 बजे सूचित किया गया। माता के निधन से दुखी युसूफ तत्काल अहमदाबाद से पोरबंदर जाने के लिए रवाना हो गए। वह बस से राजकोट पहुंचे जहां से सुबह साढ़े पांच बजे एक रिक्शा में गोंडल चौकड़ी तक रिक्शा में जाने के लिए निकले थे। तभी हादसे में उनकी मौत हो गई। मां के निधन के बाद बेटे की भी मौत से परिवार में मातम छा गया।

Hindi News / Ahmedabad / मां के जनाजे में पहुंचने से पहले बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो