दुर्घटना की जानकारी पाकर आजी डैम थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकोट के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। मृतक के परिजनों को इस हादसे के संबंध में सूचित किया गया, तो पूरा परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया।
सभी की आंखे हो गईं नम
हादसे के बाद पोरबंदर का यह परिवार राजकोट पहुंचा। इन्होंने जब अपना दुख बयां किया तो सभी की आंखें नम हो गईं। परिजनों ने बताया कि यूसुफ मुकादम अहमदाबाद में एक फिशरीज कंपनी में मछली ट्रांसपोर्टेशन के कार्य से जुड़े हुए थे। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। यूसुफ अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे। रविवार रात को यूसुफ की माता बानु मुकादम का बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस संबंध में युसूफ को अहमदाबाद में रात 11.30 बजे सूचित किया गया। माता के निधन से दुखी युसूफ तत्काल अहमदाबाद से पोरबंदर जाने के लिए रवाना हो गए। वह बस से राजकोट पहुंचे जहां से सुबह साढ़े पांच बजे एक रिक्शा में गोंडल चौकड़ी तक रिक्शा में जाने के लिए निकले थे। तभी हादसे में उनकी मौत हो गई। मां के निधन के बाद बेटे की भी मौत से परिवार में मातम छा गया।