scriptअहमदाबाद: जल जनित रोग बढ़ाने लगे चिंता, 10 दिनों में 439 मरीज | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद: जल जनित रोग बढ़ाने लगे चिंता, 10 दिनों में 439 मरीज

डेंगू की जांच को लिए 655 सिरम

अहमदाबादMay 12, 2025 / 10:43 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद शहर में खाद्य वस्तुओं की जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।

-डेंगू की जांच को लिए 655 सिरम

अहमदाबाद शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में मई माह के 10 दिनों में जल जनित रोगों के 439 मरीज सामने आए हैं। इनमें आठ हैजा के भी हैं। इस अवधि में डेंगू की आशंका पर 655 सिरम सेंपल जांच को भेजे गए हैं।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक से 10 मई तक जल जनित रोग उल्टी दस्त के 252 मरीज दर्ज हुए हैं। जबकि टाइफाइड के 119 और पीलिया के 60 मरीज सामने आए।
हैजा के दर्ज हुए आठ मरीजों में लांभा में तीन, सरसपुर-रखियाल,गोमतीपुर, रामोल-हाथीजण, जमालपुर और नवरंगपुरा वार्ड में एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि इस अवधि में मच्छर जनित रोगों के मरीजों की संख्या 24 सामने आई है। इनमें मलेरिया के 13 और डेंगू के 11 मरीज हैं।मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में रोगों पर नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जा रही है। शहर में विविध रोगों की आशंका पर 10 दिनों में ही रक्त के 68894 नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। डेंगू की जांच को भी 655 सिरम लिए गए। इनमें से 11 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं।

पानी के 9 नमूनों के परिणाम अनफिट

शहर में दस दिनों में प्रभावित क्षेत्रों से 2387 पानी के नमूने लेकर जांचे गए। इनमें से नौ के परिणाम अनफिट रहे। इस वर्ष अब तक पानी के कुल 28 हजार से अधिक नमूने लिए गए। इनमें से 149 के परिणाम अनफिट आए हैं। दूसरी ओर क्लोरीन के भी दस दिनों में कुल 18855 टेस्ट किए। इनमें से 11 टेस्ट में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली। लोगों के स्वास्थ्य के हित में मनपा की ओर से खाद्य वस्तुओं की जांच की कार्रवाई भी की जा रही है।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद: जल जनित रोग बढ़ाने लगे चिंता, 10 दिनों में 439 मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो