scriptकच्छ-दक्षिण गुजरात में मौसम की 50 फीसदी से अधिक बारिश | Patrika News
अहमदाबाद

कच्छ-दक्षिण गुजरात में मौसम की 50 फीसदी से अधिक बारिश

राज्य के प्रमुख 206 बांधों में कुल संग्रह क्षमता का 54.50 फीसदी जल संग्रह

अहमदाबादJul 07, 2025 / 10:37 pm

Omprakash Sharma

Rain in Kuchh

गुजरात के कच्छ और दक्षिण गुजरात में इस मौसम की 50 फीसदी बारिश हो चुकी है। दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक 50.82 फीसदी तो कच्छ में 50.35 फीसदी पानी बरस चुका है। सबसे कम उत्तर गुजरात में 41.31 फीसदी, सौराष्ट्र रीजन में 45.41 व पूर्व मध्य गुजरात में 44.11 फीसदी बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह तक राज्य में 46.31 फीसदी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।भारी बारिश के चलते राज्य के प्रमुख 206 बांधों में कुल संग्रह क्षमता का 54.50 फीसदी जल संग्रह हो गया है। प्रदेश के सबसे बड़े नर्मदा बांध में 48 फीसदी से अधिक संग्रह है। राज्य के कुल 31 बांधों में 90 फीसदी से अधिक जल संग्रह होने पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इनमें से 22 बांधों में 100 फीसदी जल संग्रह हो गया है। 19 बांधों में 80 फीसदी से अधिक संग्रह होने पर उन्हें अलर्ट और 18 बांध 70 फीसदी से अधिक भर गए हैं उन्हें वार्निंग मोड पर रखा गया है।

एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की 33 टीमें तैनात

अभी भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है। मछुआरों को गुरुवार तक समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई है। भारी बारिश की स्थिति को ध्यान में रखकर 13 एनडीआरएफ तथा 20 एसडीआरएफ की टीम प्रभावित जिलों में तैनात कर दी गईं हैं। दो एनडीआरएफ और 13 एसडीआरएफ की टीम रिजर्व हैं।

Hindi News / Ahmedabad / कच्छ-दक्षिण गुजरात में मौसम की 50 फीसदी से अधिक बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो