scriptसीए फाइनल-इंटरमीडिएट रिजल्ट: देश के टॉप 40 में अहमदाबाद के चार विद्यार्थी | CA Final-Intermediate Result: Four students from Ahmedabad among top 40 in the country | Patrika News
अहमदाबाद

सीए फाइनल-इंटरमीडिएट रिजल्ट: देश के टॉप 40 में अहमदाबाद के चार विद्यार्थी

-अहमदाबाद ब्रांच का सीए फाइनल का परिणाम 19.35 प्रतिशत, इंटरमीडिएट का 10.62 फीसदी

अहमदाबादJul 07, 2025 / 10:32 pm

nagendra singh rathore

ICAI
Ahmedabad. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से मई महीने में ली गई सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षाओं का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया।

अहमदाबाद ब्रांच के चार विद्यार्थियों ने सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट कोर्स के 40 ऑल इंडिया टॉपर की सूची में नाम दर्ज कराया है। इसमें सीए फाइनल में दो और सीए इंटरमीडिएट में दो विद्यार्थी शामिल हैं। दो छात्र और दो छात्राएं हैं।
आईसीएआई सेंट्रल काउंसिल सदस्य पुरुषोत्तम खंडेलवाल और अहमदाबाद ब्रांच चेयरमैन नीरव अग्रवाल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि मई महीने में हुई सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप का ब्रांच का परिणाम 19.35 प्रतिशत रहा। ग्रुप 1 का परिणाम 23.28 प्रतिशत और ग्रुप 2 का परिणाम 20.10 प्रतिशत रहा है। जो नवंबर 2024 में आयोजित परीक्षा में 13.44 प्रतिशत था। ग्रुप एक में 16.80 प्रतिशत और ग्रुप दो में 21.36 प्रतिशत था।
सीए फाइनल में अहमदाबाद ब्रांच की प्रियल जैन ने देश में 18वीं रैंक और पार्थ शाह ने 28वीं रैंक पाई है।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में दोनों ग्रुप का रिजल्ट 10.62 फीसदी रहा। ग्रुप 1 का रिजल्ट 13.99 फीसदी और ग्रुप 2 का रिजल्ट 33.18 फीसदी रहा है। जनवरी 2025 में हुई परीक्षा में ये नतीजे क्रमश: 21.94 फीसदी, 8.12 फीसदी और 31.56 फीसदी थे। सीए इंटरमीडिएट में अहमदाबाद की किंजल चौधरी ने 29वीं रैंक और युग पटेल ने 38वीं ऑल इंडिया रैंक पाई है।सीए फाइनल के ऑल इंडिया परिणाम की बात करें तो वह दोनों ग्रुपों में 18.75 प्रतिशत रहा, जो 2024 में 13.44 प्रतिशत था। दोनों ग्रुपों में देश में 29286 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें से 5490 उत्तीर्ण हुए।

सीए फाउंडेशन का परिणाम 13 फीसदी

मई 2025 में आयोजित सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा में अहमदाबाद ब्रांच का परिणाम 13 फीसदी रहा है। जो जनवरी 2025 में आयोजित इस परीक्षा में 23.16 फीसदी रहा था। इसमें 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Hindi News / Ahmedabad / सीए फाइनल-इंटरमीडिएट रिजल्ट: देश के टॉप 40 में अहमदाबाद के चार विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो