मनपा के अनुसार शहर में रोगों से बचाव के लिए जगह-जगह पानी के नमूने भी लिए जा रहे हैं। चार दिनों में पानी के 1613 नमूने लिए गए इनमें से 10 के परिणाम अनफिट आए हैं। इस दौरान शहर में क्लोरीन की मात्रा जानने के लिए 11 हजार से अधिक टेस्ट किए गए इनमें से 25 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।
रोगों से निपटने को प्रयास भी शुरू
महानगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार इस अवधि में मच्छर जनित रोगों के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें 10 डेंगू और चार मलेरिया के हैं। समय रहते ही मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए कार्यवाही जारी है। मनपा की ओर से डेंगू की जांच के लिए 837 सीरम सैंपल लिए गए हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 26 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा मनपा की टीम शहर के विविध जगहों पर मच्छरों की जांच में जुट गई है और लोगों को मच्छरों के उपद्रव से बचने की जानकारी भी दे रही है। कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग भी शुरू कर दी है।