scriptमहुवा में सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद को भेजा जेल | Patrika News
अहमदाबाद

महुवा में सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद को भेजा जेल

जामनगर. भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके में सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद अजय भील को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।भावनगर एसपी डॉ. हर्षद पटेल ने बताया कि आरोपी अजय भील अपनी सास भारती और ससुर रमेश भील के […]

अहमदाबादJul 06, 2025 / 10:24 pm

Rajesh Bhatnagar

जामनगर. भावनगर जिले के महुवा शहर के खारा झापा इलाके में सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद अजय भील को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।
भावनगर एसपी डॉ. हर्षद पटेल ने बताया कि आरोपी अजय भील अपनी सास भारती और ससुर रमेश भील के घर गया और पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग जाने से नाराज होकर झगड़ा किया। इस दौरान आरोपी अजय ने चाकू या फावड़े जैसे धारदार हथियार से सास और ससुर पर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। आरोपी अजय भील को महुवा टाउन पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया।

Hindi News / Ahmedabad / महुवा में सास-ससुर की हत्या के आरोपी दामाद को भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो