scriptकायड़ में कृषि भूमि पर भूखंड काटे, सडक बनाई, एडीए ने हटाए अतिक्रमण | ada news | Patrika News
अजमेर

कायड़ में कृषि भूमि पर भूखंड काटे, सडक बनाई, एडीए ने हटाए अतिक्रमण

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम ने सोमवार को कायड़ ग्राम में रूपांतरण कराए बिना कृषि भूमि पर भूखंड काटने के लिए मुटाम बनाने व डामर निर्मित सड़क जेसीबी के जरिए ध्वस्त की गई। अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण निरोधक दस्ते में भू अभिलेख निरीक्षक संजीव गुप्ता व […]

अजमेरFeb 10, 2025 / 11:00 pm

Dilip

ada news

ada news

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम ने सोमवार को कायड़ ग्राम में रूपांतरण कराए बिना कृषि भूमि पर भूखंड काटने के लिए मुटाम बनाने व डामर निर्मित सड़क जेसीबी के जरिए ध्वस्त की गई। अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण निरोधक दस्ते में भू अभिलेख निरीक्षक संजीव गुप्ता व पटवारी पवन सामरिया के नेतृत्व में राजस्व ग्राम कायड़ पहुंची।
यहां कुछ खसरों पर अवैध रूप से बिना रूपांतरण करा कृषि भूमि पर कॉलोनी काटी जा रही थी। कॉलोनी के लिए भूखंड व पक्के मुटाम बना रखे थे। एडीए की टीम ने मौके पर संबंधित लोगों को बुलाकर पाबंद किया व बिना विधिक प्रक्रिया पूर्ण किए अकृषि कार्य न करने के लिए पाबंद किया। उपायुक्त उत्तर के प्राधिकृत अधिकारी सूर्यकान्त शर्मा ने इस संबंध में 17 जनवरी को आदेश दिए थे। इन आदेशों की पालना में सोमवार को कार्रवाई की गई।

Hindi News / Ajmer / कायड़ में कृषि भूमि पर भूखंड काटे, सडक बनाई, एडीए ने हटाए अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो