किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन देगा एक हजार रुपए
वहीं किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन भी इस हवाई सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आई है। हवाई यात्रा करने वाले यात्री की ओर से बोर्डिंग पास देने पर एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी।वर्तमान में संचालित विमान सेवा
किशनगढ़ से हिन्डन (दिल्ली), किशनगढ़ से नागपुर, किशनगढ़ से पूना, किशनगढ़ से हैदराबाद एवं किशनगढ़ से लखनऊ के बीच हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।href="https://www.patrika.com/bhilwara-news/gold-silver-price-bride-jewellery-weight-reduced-gold-price-likely-to-reach-1-lakh-know-reason-rajasthan-bhilwara-19389822" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhilwara-news/gold-silver-price-bride-jewellery-weight-reduced-gold-price-likely-to-reach-1-lakh-know-reason-rajasthan-bhilwara-19389822" target="_blank" rel="noopener">Gold-Silver Price : दुल्हन के जेवरों का वजन हुआ कम, सोने के भाव 1 लाख पहुंचने की संभावना, जानें वजह
कम्पनी ने शुरू की तैयारियां
इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी के चार पांच सदस्य एयरपोर्ट आए हैं और ऑफिस आदि खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। एक मार्च से अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।बी. एल. मीणा, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों
हवाई यात्रा करने पर मिलेंगे 1 हजार रुपए
किशनगढ़ से अहमदाबाद और अहमदाबाद से किशनगढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होना खुशी की बात है। यात्रियों और हवाई सेवा को प्रोत्साहन के लिए हमने एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक यात्री को देने का निर्णय किया है।सुधीर जैन, अध्यक्ष, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन