script1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों | Rajasthan Ajmer 1 March Kishangarh-Ahmedabad Air Service Start Marble Association will give one thousand rupees to each passenger Why | Patrika News
अजमेर

1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों

Ajmer News : खुशखबर। 1 मार्च से किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस को अनुमति दी। जल्द ही टाइम शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही एक मजेदार बात है कि मार्बल एसोसिएशन प्रत्येक यात्री को एक हजार रुपए देगा। जानें क्या है वजह?

अजमेरFeb 11, 2025 / 11:31 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer 1 March Kishangarh-Ahmedabad Air Service Start Marble Association will give one thousand rupees to each passenger Why
Ajmer News : खुशखबर। 1 मार्च से किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस को अनुमति दी। जल्द ही टाइम शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही एक मजेदार बात है कि मार्बल एसोसिएशन प्रत्येक यात्री को एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगा। इंडिगो एयरलाइंस ने एयरपोर्ट पर अपने ऑफिस आदि को लेकर सोमवार से कवायद शुरू कर दी। अभी तक किशनगढ़ से हिन्डन (दिल्ली), नागपुर, पूना, हैदराबाद और लखनऊ की हवाई सेवा है।

किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन देगा एक हजार रुपए

वहीं किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन भी इस हवाई सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए आगे आई है। हवाई यात्रा करने वाले यात्री की ओर से बोर्डिंग पास देने पर एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से दी जाएगी।

वर्तमान में संचालित विमान सेवा

किशनगढ़ से हिन्डन (दिल्ली), किशनगढ़ से नागपुर, किशनगढ़ से पूना, किशनगढ़ से हैदराबाद एवं किशनगढ़ से लखनऊ के बीच हवाई सेवा का संचालन हो रहा है।

यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bhilwara-news/gold-silver-price-bride-jewellery-weight-reduced-gold-price-likely-to-reach-1-lakh-know-reason-rajasthan-bhilwara-19389822" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhilwara-news/gold-silver-price-bride-jewellery-weight-reduced-gold-price-likely-to-reach-1-lakh-know-reason-rajasthan-bhilwara-19389822" target="_blank" rel="noopener">Gold-Silver Price : दुल्हन के जेवरों का वजन हुआ कम, सोने के भाव 1 लाख पहुंचने की संभावना, जानें वजह

कम्पनी ने शुरू की तैयारियां

इंडिगो एयरलाइंस कम्पनी के चार पांच सदस्य एयरपोर्ट आए हैं और ऑफिस आदि खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। एक मार्च से अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।
बी. एल. मीणा, निदेशक, किशनगढ़ एयरपोर्ट
यह भी पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, 1 अप्रेल के बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों देंगे भारी पेनल्टी, जानें क्यों

हवाई यात्रा करने पर मिलेंगे 1 हजार रुपए

किशनगढ़ से अहमदाबाद और अहमदाबाद से किशनगढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू होना खुशी की बात है। यात्रियों और हवाई सेवा को प्रोत्साहन के लिए हमने एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक यात्री को देने का निर्णय किया है।
सुधीर जैन, अध्यक्ष, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन

Hindi News / Ajmer / 1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो