पहले जमाया विश्वास
पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि उसके पति की मई 2024 में अकाल मृत्यु हो गई थी। उसके दो बच्चे हैं। जिनका लालन-पालन वह फास्ट फूड की दुकान चलाकर कर रही है। उसके पति के जीवित रहते उनका दोस्त उसके पति के साथ फास्ट फूड का काम पार्टनरशिप में करता था। वह पति का साझेदार होने के साथ अच्छा दोस्त था। ऐसे में वह उसके घर आता-जाता रहता था। पति की मृत्यु हुई थी तब से उसने उसको पति के भाई व दोस्त जैसा बताकर उसकी मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान वह कई मर्तबा उसके साथ दूसरे शहर में भी गया। पति के नाम का मकान उसके नाम कराने में भी सहायता की। अजमेर में रहने के दौरान वह उसके घर भी आता-जाता रहता था। वह शादीशुदा नहीं है। ऐसे में वह उसकी फास्ट फूड दुकान भी सम्भालने लगा। वह उसके साथ मिलकर शहर में अन्य जगह फास्ट फूड की दुकानें खोलने का विश्वास देता रहता था।
शादी से किया इनकार
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसे पति का दोस्त बताकर उसे विश्वास में ले लिया। वह उसके घर पर ज्यादा आने जाने लगा। उसने जब पति की मृत्यु बाद व्यवसाय में सहयोग करने लगा तो उसको भी उस पर विश्वास हो गया। उसके और उसके बच्चों के जीवन निर्वहन सही हो जाएगा। उसका व्यवहार उसके प्रति सहयोगपूर्ण होने पर वह उसके पति की मृत्यु के बाद उससे शादी की चाह रखने लगा लेकिन वह उसकी इच्छा को समझते हुए शादी से इन्कार कर दिया।
दस लाख रूपए लिए थे उधार
पीडि़ता ने बताया कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आरोपी उसको बहकावे में लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर मार्च 2024 से जून 2025 तक समय समय पर 10 लाख रूपए उधार लेता रहा। आरोपी ने छलकर उससे रकम हड़प ली और व्यवसाय भी आगे नहीं बढ़ाया। वह कभी-कभी शराब पीकर भी घर आने लगा और उससे अभद्र व्यवहार करता था। इस पर उसके पुत्र व घरेलू नौकरानी ने उसको फटकार लगाकर घर से निकाला था। जिस कारण वह उससे रंजिश रखने लगा लेकिन उसे व्यवसाय व मोटी रकम 10 लाख रूपए उसके पास होने से आक्रोष व गुस्से को बर्दाशत करने के लिए मजबूर थी।
फिर चाकू दिखाकर किया बलात्कार
पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि गत 27 जून शाम को मारपीट व प्रताड़ित करने की रिपोर्ट की जानकारी जब उसको लगी तो वह उसके दोनों बच्चों के बाहर जाने के बाद जबरन मकान में दाखिल हो गया। आरोपी गलत नियत रखते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसके चिल्लाने पर मुंह भींचकर जेब में से चाकू निकाल जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने चाकू दिखाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। वारदात से वह काफी मानसिक तनाव में आकर घबरा गई। लोकलाज व समाज में कलंकित होने की यातना के डर से उसने थाने में शिकायत नहीं दी लेकिन अब उसको डर है कि आरोपी उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर नुकसान पहुंचा सकता है। उसने उसके 10 लाख रुपए की रकम भी हड़प कर ली।