Ajmer Crime : बहन की नाबालिग ननद का रेप, 2 साल तक किया देहशोषण, मना करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल
Ajmer Crime : अजमेर में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। एक भाई ने बहन की नाबालिग ननद को ना केवल धमकाते हुए हवस का शिकार बनाया। अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 2 साल तक देहशोषण करता रहा।
Ajmer Crime : अजमेर में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। एक भाई ने बहन की नाबालिग ननद को ना केवल धमकाते हुए हवस का शिकार बनाया। बल्कि अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 2 साल तक देहशोषण करता रहा। लोकलाज के फेर में फंसी पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके फोटो-वीडियो वायरल कर दिए। जिस पर पीड़िता ने अब आरोपी के खिलाफ क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसको 27 नवम्बर 2022 को मोबाइल पर मैसेज आया कि आपसे बात करनी है। मैसेज पढ़कर उसने बात की तो सामने उसके भाई का साला (भाभी का छोटा भाई) बातकर रहा था। उसने कहा कि किसी को बताना मत कि वह उससे प्यार करता है। वह उसको घुमाने ले जाना चाहता है। उसने घरवालों से बात करके बताने की बात कहते हुए इनकार कर दिया। उसके इनकार पर उसने धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा। उसकी धमकी से पीड़िता घबरा गई। उसके धमकी भरे कॉल आते रहे।
आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना किया गलत काम
फिर 31 जनवरी 2023 को उसकी बड़ी बहन की शादी में आया। दो-तीन दिन तक उनके यहां रहा। फिर एक फरवरी 2023 को वह अपने घर में सो रही थी। तब आरोपी उसके कमरे में आया और मुंह भींचते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना गलत काम किया। तब उसकी उम्र सिर्फ 17 साल थी। उसने यह बात भाभी व आरोपी की बहन को बताई तो उन्होंने अपने भाई को डांटकर भगा दिया। इसके बाद भी आरोपी की हरकतें नहीं थमी। वह उसको कॉल कर धमकियां देता रहा।
बदनाम करने की दी धमकी
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी जब भी अजमेर आता तो मौका देखकर जबरन साथ ले जाकर गलत काम करता था। उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बना लेता था। फिर मार्च 2023 को परिवार के एक कार्यक्रम में वह भी आया। आरोपी ने वहां भी उसकी इच्छा के विरूद्ध गलत काम कर अश्लील फोटो खींच ली। वह उसको हमेशा धमकाता था कि ज्यादा बकवास करने पर वह उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके बदनामकर देगा।
फोटो-वीडियो किए वायरल
पीड़िता ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को उसने उसे सुभाष उद्यान में बुलाया। वहां उसे चॉकलेट देते हुए कहा कि आज चॉकलेट डे है। उसने लेने से इन्कार किया तो आरोपी ने कहा कि वह 14 फरवरी को उससे शादी कर लेगा। उसने मना करते हुए कहा कि अभी उसको शादी नहीं पढ़ाई करनी है। वह हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की मिन्नतें करती रही लेकिन आरोपी ने उसे धमकाया कि उसे अंदाजा भी नहीं कि वह उसके अश्लील फोटो, वीडियो का क्या करेगा। उसने फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोपी ने फोटो और वीडियो किए वायरल
आरोपी ने मार्च 2025 में फिर शादी का दबाव बनाया। आरोपी उसे जबरन होटल में ले गया। जहां गलत काम कर फोटो खींचते हुए कहा कि शादी नहीं करोगी तो वह उसको जहां बुलाए, वहां आना पड़ेगा। उसकी धमकी से वह काफी घबरा गई। इसके बाद उसके बुलाने पर उसने इनकार किया तो आरोपी ने सोशल मीडिया के 2 प्लेटफार्म पर उसके फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। जिससे वह अवसाद में आ गई।
Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime : बहन की नाबालिग ननद का रेप, 2 साल तक किया देहशोषण, मना करने पर आरोपी ने अश्लील फोटो-वीडियो किए वायरल