scriptनगर निगम , कचरे से कमाई में खाली हाथ गुजरा साल | dergah news | Patrika News
अजमेर

नगर निगम , कचरे से कमाई में खाली हाथ गुजरा साल

–संजीदा नहीं जिम्मेदार,  सेग्रिगेशन मशीन नहीं मंगा सका नगर निगम अजमेर. कचरे से कमाई की तकनीक में अजमेर फिलहाल फिसड्डी है। जबकि देश में इंदौर सहित कई स्थानीय निकाय कचरे से कमाई कर रहे हैं। गैस भी बनाई जा रही है। लेकिन अजमेर में फिलहाल ससे लेकर कोई विजन नजर नहीं आता। नगर निगम की मौजूदा […]

अजमेरJan 08, 2025 / 10:53 pm

Dilip

dergah news

dergah news

संजीदा नहीं जिम्मेदार,

 सेग्रिगेशन मशीन नहीं मंगा सका नगर निगम

अजमेर. कचरे से कमाई की तकनीक में अजमेर फिलहाल फिसड्डी है। जबकि देश में इंदौर सहित कई स्थानीय निकाय कचरे से कमाई कर रहे हैं। गैस भी बनाई जा रही है। लेकिन अजमेर में फिलहाल ससे लेकर कोई विजन नजर नहीं आता। नगर निगम की मौजूदा मशीन मार्च 2025 तक कचरा प्रबंधन करने में सक्षम है इसके बाद हालात फिर बिगड़ना तय हैं।ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर 15 करोड़ की लागत से सेग्रिगेशन मशीन लगाना प्रस्तावित है। अभी ग्राउंड पर सिविल कंस्ट्रक्शन ही पूरा नहीं किया जा सका है। इससे निगम प्रशासन की संजीदगी समझी जा सकती है। मशीन अब भी स्थापित नहीं की जा सकी है। मशीन की फिटिंग होने में भी कई माह लगेंगे। ऐसे में कचरे का सेग्रिगेशन करना ही चुनौती हैस जबकि कमाई तो दूर की कौड़ी है।
छह माह मशीन के इंस्टालेशन में लगेंगे

यदि इस माह भी मशीन स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया जाए तो अगस्त माह से पहले यह काम करना शुरू नहीं कर सकेगी। इसे स्थापित करने में छह माह लगते है। इसके लिए निगम ठेकेदार को 365 रुपए प्रति टन कचरा परिवहन के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
सेनेट्री लैंड फील्ड बनेगा

ट्रेंचिंग ग्राऊंड में ही सेनेट्री लैंड फील्ड बनाया जाएगा। इसके तहत मिट्टी का समतलीकरण कर घास उगाई जाएगी। इससे पूर्व गड्ढे में कचरे को कुछ दिन डंप कर खाद बनाई जाकर निगम के स्तर पर बिक्री की जा सकती है।
एनजीटी के नियम की नहीं पालना

– घर में गीले-सूखे कचरे को पृथक जमा किया जाए।

– ऑटो टिपर भी रिसाइकिलिंग व खाद योग्य कचरे का पृथक रूप से संग्रहण करे।

– ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर भी कचरे का संग्रहण पृथक ढेर में किया जाए।
– 100 किलो से अधिक कचरा व गेटेड कॉलोनी में सोसायटी स्वयं के स्तर पर कचरा प्रबंधन करे।

मौजूदा मशीन के जिम्मे मार्च तक का वेस्ट मैनेजमेंट

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लगी मौजूदा मशीन मार्च-2023 तक जमा हुए कचरे में से ही प्लास्टिक को पृथक करेगी। पृथक किए गए प्लास्टिक को नजदीकी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा स्वयं के स्तर पर परिवहन करना होगा।
आंकडों की जुबानी

700 बीघा – ट्रेंचिंग ग्राउंड का क्षेत्रफल1

– सेग्रीगेशन मशीन से हो रहा कचरा प्रबंधन250-300 टन

– कचरा प्रतिदिन पहुंचता ट्रेंचिंग ग्राऊंड

1 – नई सेग्रीगेशन मशीन प्रस्तावित
इनका कहना हैनई मशीन से कचरे का विभक्तिकरण करना आसान होगा। इसके बाद ही इसके अन्य उपयोग संभव हो सकेंगे। अभी मशीन के फाउंडेशन के लिए सिविल वर्क शुरू हो गया है। इसके बाद मशीन लगाने का कार्य शुरू होगा।
मनोहर सोनगरा, अधिशाषी अभियंता, उद्यानिकी,नगर निगम अजमेर।

Hindi News / Ajmer / नगर निगम , कचरे से कमाई में खाली हाथ गुजरा साल

ट्रेंडिंग वीडियो