scriptकाइट फेस्टिवल 14 को विवेकानन्द स्मारक पर, होंगी कई प्रतियोगिताएं | kite festiwal | Patrika News
अजमेर

काइट फेस्टिवल 14 को विवेकानन्द स्मारक पर, होंगी कई प्रतियोगिताएं

– आसमान में उड़ेंगी पतंगें, लड़ेंगे पेच, सद्दी डोर का होगा उपयोग -माण्डना, रंगोली, साफा बांधो, सतोलिया सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी -पतंगबाजी व प्रतियोगिता के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन अजमेर. राजस्थान पत्रिका, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को विवेकानन्द स्मारक पर ‘अजमेर काइट फेस्टिवल’ में कई प्रतियोगिताएं […]

अजमेरJan 08, 2025 / 10:41 pm

Dilip

kite festiwal

kite festiwal

– आसमान में उड़ेंगी पतंगें, लड़ेंगे पेच, सद्दी डोर का होगा उपयोग

-माण्डना, रंगोली, साफा बांधो, सतोलिया सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी

-पतंगबाजी व प्रतियोगिता के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन

अजमेर. राजस्थान पत्रिका, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 जनवरी को विवेकानन्द स्मारक पर ‘अजमेर काइट फेस्टिवल’ में कई प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। पतंगबाज आसमान में पतंगे उड़ाने के साथ पेंच भी लड़ाएंगे।कोटड़ा आवासीय योजना में पत्रकार कॉलोनी के ऊपर पहाड़ी पर स्थित विवेकानन्द स्मारक पर पतंगबाजी सहित अन्य गतिविधियों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोजन स्थल पर खाने-पीने की स्टॉल के साथ तिल के व्यंजन एवं पकौड़ी का भी आनंद ले सकेंगे। वहीं स्टॉल पर भी कई व्यंजन मिलेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। कार्यक्रम में कई आकर्षण होंगे।
यह होंगी प्रतियोगिताएं-पतंगबाजी (ऊंचाई)

-पतंग सजाओ प्रतियोगिता

-बेस्ट ड्रेसअप में पतंगबाजी-माण्डना प्रतियोगिता

रंगोली प्रतियोगिता-साफा बांधो प्रतियोगिता-सितोलिया प्रतियोगिता

इस मोबाइल नम्बर पर कराएं रजिस्ट्रेशन

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवक-युवतियां, महिलाएं, किशोर, बच्चे व अन्य मोबाइल नम्बर 9057531558 पर रजिस्ट्रेशन कराएं। इसमें पतंगबाजी या अन्य प्रतियोगिता का नाम लिख सकते हैं। इसमें अपना नाम, किस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, मोबाइल नम्बर आदि लिख सकते हैं।
चाइनीज मांझे का नहीं होगा उपयोगपतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का कोई उपयोग नहीं कर सकेगा। इस पर पूर्णत: प्रतिबंध है।

Hindi News / Ajmer / काइट फेस्टिवल 14 को विवेकानन्द स्मारक पर, होंगी कई प्रतियोगिताएं

ट्रेंडिंग वीडियो