मेरे ख्वाजा पिया ने बुलाया…
फैसलाबाद के मोहम्मद अमीन मेरे ख्वाजा पिया ने बुलाया अजमेर… नात गुनगुनाते बाहर निकले। उन्होंने स्टेशन के दरवाजे को भी चूमा। इमदाद हुसैन, इरफान, अकरम शहजाद सहित कई पाक जायरीन भावुक भी हो गए। गरीब नवाज के शहर को देख आंखें छलक पड़ी। पुलिस और खुफिया विभाग की सख्ती के बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत की। जत्थे में शामिल जायरीन कराची, गूजरांवाला ,सिंध, हैदराबाद, रावलपिंडी, लाहौर, पेशावर, फैसलाबाद और अन्य शहरों से आए हैं। जायरीन अपने साथ सलमा-सितारों से बनी चादर और पगड़ी भी लाए हैं। जायरीन गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश करेंगे।813th Urs: धक्का-मुक्की झेलकर पाक जत्था पहुंचा अजमेर, पाकिस्तान सरकार की चादर पेश कर मांगी दोनों मुल्कों के लिए दुआ
अच्छा काम कर रहे हैं मोदी
मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। अटारी से अजमेर तक ट्रेन और यात्रा के इंतजाम बेहतर हैं। अजमेर आने की बरसों की मुराद पूरी हुई है।
मोहम्मद इस्लाम
जफर इकबाल
बेहतर हों ताल्लुक
दोनों मुल्कों के बीच बेहतर ताल्लुक हों यही चाहते हैं। पाकिस्तान से चादर लाए हैं, उसे गरीब नवाज के आस्ताने में पेश करेंगे।
मोहम्मद तौसीफ
Ajmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें
दोनों देशों की तरक्की और अमन-चैन की दुआ लेकर आए हैं। अवाम एकदूसरे के मुल्क में आती-जाती रहे, यही दिली ख्वाहिश है।सल्तनत अली
कड़ी निगरानी में रहेगा जत्था
जिला पुलिस, सीआईडी, आईबी टीम ने पाक जत्थे से पहुंचने से पूर्व स्कूल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। हथियारबंद जवान के अलावा पुलिसकर्मी राउंड द क्लॉक 12-12 घंटे की ड्यूटी में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों की रिजर्व पार्टी अलर्ट मोड पर रहेगी। जायरीन के विशेष आईडी कार्ड भी तैयार किए गए हैं।