scriptAjmer News: ग्रेनाइट फैक्ट्री में विस्‍फोट, तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे ड्रम | Fire Broke Explosion in granite factory Chemical Drum Blast | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: ग्रेनाइट फैक्ट्री में विस्‍फोट, तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे ड्रम

Ajmer News: फैक्ट्री परिसर में लपटें दिखाई देने पर लोगों की भीड़ जुट गई।

अजमेरJan 27, 2025 / 08:32 am

Alfiya Khan

ajmer news

किशनगढ़. हरमाड़ा चौराहा स्थित बंद पड़ी ग्रेनाइट फैक्ट्री में धधकती आग एवं बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी।

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। किशनगढ़ के हरमाड़ा चौराहा पर बरसों से बंद पड़ी ग्रेनाइट फैक्ट्री में रखे केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई। इससे पूरा फैक्ट्री परिसर लपटों से घिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। जानकारी के अनुसार हरमाड़ा चौराहे के पास किरण ग्रेनाइट फैक्ट्री लबे समय से बंद है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हुए थे। सुबह दोपहर साढ़े 11 बजे अचानक केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई।
आग ने कुछ ही देर में पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। फैक्ट्री परिसर में लपटें दिखाई देने पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से फैक्ट्री के दरवाजे आदि भी जल गए।

मुक्तिधाम में रखी लकड़ियों में लगी आग

सांवतसर स्थित मुक्तिधाम परिसर में शनिवार सुबह सवा 11 बजे लकड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाई। बताया जा रहा है कि परिसर में बांस आदि बिखरे हुए थे। इनमें आग लग गई, हालांकि समय रहते आग को बुझा लिया गया।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: ग्रेनाइट फैक्ट्री में विस्‍फोट, तेज धमाके के साथ फटे केमिकल से भरे ड्रम

ट्रेंडिंग वीडियो