scriptVishnu Gupta Firing: हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की कार पर गोली किसने चलाई? एफएसएल की पड़ताल में सामने आई यह बात | Vishnu Gupta Firing Update: Who shot at Ajmer Hindu Sena chief Vishnu Gupta car | Patrika News
अजमेर

Vishnu Gupta Firing: हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की कार पर गोली किसने चलाई? एफएसएल की पड़ताल में सामने आई यह बात

Vishnu Gupta Firing Latest Update: विष्णु गुप्ता की कार पर फायरिंग बहुत ही करीब मात्र 5 कदम की दूरी से चलाई गई। उस समय कार की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा थी। गोली कार के ‘डोर एज गार्ड’ को भेदते हुए दरवाजे में धंस गई।

अजमेरJan 26, 2025 / 06:07 pm

Santosh Trivedi

vishnu gupta Ajmer Dargah
Vishnu Gupta Firing Latest Update: हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की कार पर महज पांच कदम के फासले से बाइक सवार ने गोली चलाई। फायरिंग के वक्त कार की रफ्तार करीब 40 किमी. प्रति घंटा बताई जा रही है। फोरेंसिक साइंस लेब (एफएसएल) की प्रारभिक पड़ताल में यह तथ्य सामने आया। गेगल थाना पुलिस ने कार को गोली की जांच के लिए जयपुर स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा है। जहां बेलेस्टिक शाखा फायर से कार में हुए छेद और उसमें धंसी गोली की पड़ताल करेगी।

नजदीक से की फायरिंग

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर की याचिका लगाने वाले हिंदू सेना के प्रमुख गुप्ता पर शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे गगवाना-लाडपुरा पुलिया के निकट बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी।
विष्णु गुप्ता की कार पर फायरिंग बहुत ही करीब मात्र 5 कदम की दूरी से चलाई गई। उस समय कार की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा थी। गोली कार के ‘डोर एज गार्ड’ को भेदते हुए दरवाजे में धंस गई। फोरेंसिक टीम को मौके पर फायरिंग और ताजा बारूद के निशान मिले हैं।

पुलिस अलग एंगल से भी कर रही जांच

vishnu gupta firing car
फायरिंग की वारदात में पुलिस ने देर शाम तक अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर गगवाना पुलिया तक का करीब डेढ़-दो किमी. का एरिया, सड़क और फुटपाथ खंगाला लेकिन गोली का खोल नहीं मिला। खोल नहीं मिलने से पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
गेगल थाना पुलिस ने विष्णु गुप्ता की क्षतिग्रस्त कार जयपुर स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेती है। जहां एक्सपर्ट कार पर चलाई गई गोली, हथियार आदि बाबत विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

वकील को मिल चुकी धमकी

गत 24 जनवरी को प्रकरण में याचिका व सुनवाई के बाद बैंगलुरू से आए एक अधिवक्ता ने भी न्यायालय के बाहर बाइक सवार द्वारा जान से मारने की धमकी देना बताया था। इसके बाद 25 जनवरी सुबह विष्णु गुप्ता के अजमेर से निकलने पर फायरिंग कर दी गई।

ढूंढते रह गए छेद

vishnu gupta firing car news
फायरिंग की वारदात के बाद जहां कुछ देर तक पुलिस टीम विष्णु गुप्ता की कार पर गोली का निशान तलाश करती रही। गौर से देखने पर डोर एज गार्ड में छेद नजर आने पर एसपी वंदिता राणा समेत आलाधिकारियों ने फायरिंग वारदात की पुष्टि हो गई। हालांकि पुलिस एफएसएल की अंतिम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाना संभव बता रही है।
प्रथम दृष्ट्या विष्णु गुप्ता की कार फायरिंग की वारदात पेश आई है। गोली किसने चलाई, कब व कहां चलाई इन सवालों पर पुलिस अनुसंधान कर रही है। जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
वंदिता राणा, एसपी अजमेर

Hindi News / Ajmer / Vishnu Gupta Firing: हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता की कार पर गोली किसने चलाई? एफएसएल की पड़ताल में सामने आई यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो