scriptखाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट, 28 फरवरी ‘गिवअप’ की अंतिम डेट, अजमेर में 2460 ने लिए नाम वापस | Food Security Scheme Alert 28 February is Last Date for Give up 2460 People withdrew their names in Ajmer | Patrika News
अजमेर

खाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट, 28 फरवरी ‘गिवअप’ की अंतिम डेट, अजमेर में 2460 ने लिए नाम वापस

Food Security Scheme Alert : खाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट। 28 फरवरी के बाद नहीं मिलेगा अपात्र को राशन, होगी कार्रवाई। गिव अप अभियान के तहत अजमेर से 2460 ने अपने नाम वापस लिए।

अजमेरFeb 11, 2025 / 11:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

Food Security Scheme Alert 28 February is Last Date for Give up 2460 People withdrew their names in Ajmer
Food Security Scheme Alert : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से चलाए जा रहे गिव अप अभियान में अब तक अजमेर में दो हजार 460 लोग योजना से नाम वापस ले चुके हैं। यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद रसद विभाग की ओर से नाम वापस नहीं लेने वालों के खिलाफ अभियान में कार्रवाई की जाएगी। अब तक 20 लोगों को नोटिस देकर चेताया जा चुका है।

इस दायरे में आए तो स्वेच्छा से हटाएं नाम

जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) नीरज कुमार जैन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में निष्कासन की श्रेणी में शामिल परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्था में नियमित कर्मचारी, अधिकारी है या एक लाख रुपए की वार्षिक आय से अधिक पेंशन प्राप्त करता है या सभी सदस्य की आय एक लाख रुपए सालाना से ज्यादा हो या निजी चौपहिया वाहन व आयकरदाता होने पर स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम अलग करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।

खाद्य सुरक्षा सूची से इतने लोगों ने हटवाया नाम

नीरज कुमार जैन ने बताया कि अजमेर शहर में अब तक 915, ग्रामीण क्षेत्र में 1545 लोग गिवअप अभियान में आवेदन कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा चुके है। पूर्व में अभियान की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी लेकिन विभाग की ओर से उक्त अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया है। ताकि अपात्र व्यक्ति स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवा सके।
यह भी पढ़ें

1 मार्च से किशनगढ़-अहमदाबाद हवाई सेवा होगी शुरू, मार्बल एसोसिएशन देगा प्रत्येक यात्री को 1000 रुपए, जानें क्यों

20 जनों को नोटिस

नीरज कुमार जैन ने बताया कि अब तक 20 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी अपात्र लाभार्थी अभियान में नाम हटवाने के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय की जाएगी।

Hindi News / Ajmer / खाद्य सुरक्षा योजना का अलर्ट, 28 फरवरी ‘गिवअप’ की अंतिम डेट, अजमेर में 2460 ने लिए नाम वापस

ट्रेंडिंग वीडियो