scriptGood News-ट्रेन में बिछड़ी खुशी को मिला माता-पिता का ‘साया’ | Khushi who was separated in the train got her parents' shadow back | Patrika News
अजमेर

Good News-ट्रेन में बिछड़ी खुशी को मिला माता-पिता का ‘साया’

ह्युमन एंगल :लोहागल स्थित शिशु बाल गृह से महाराष्ट्र का किसान परिवार ने लिया गोद

अजमेरFeb 06, 2025 / 07:44 am

manish Singh

ट्रेन में बिछड़ी खुशी को मिला माता-पिता का ‘साया’

ट्रेन में बिछड़ी खुशी को मिला माता-पिता का ‘साया’

अजमेर(Ajmer News). एक साल पहले ब्यावर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छोड़ी गई ‘खुशी’ की कहानी अब एक नई शुरुआत के साथ जुड़ गई है। बुधवार सुबह, खुशी को न केवल माता-पिता का प्यार मिला, बल्कि समृद्ध किसान परिवार की आंगन में खुशियों का आसमान भी मिल गया। अब वह नए माता-पिता की आंचल की छांव तले अपना जीवन संवारेगी।
बुधवार सुबह शिशु बाल गृह में महाराष्ट्र से आए दम्पति की झोली में 8 वर्षीय बेटी खुशी की खुशियां नसीब हो गई। जहां अपने माता-पिता को पाकर खुशी की खुशियों का ठिकाना नहीं था। वहीं किसान दम्पति की आंखें बिटिया को पाकर खुशियों से छलक उठी। शिशु बाल गृह की उप निदेशक रेखा और मैनेजर फरहाना खान की मौजूदगी में खुशी की सुपुदर्गी की कार्रवाई की गई।

ट्रेन में छोड़ गई मां

पड़ताल में आया कि करीब एक साल पहले खुशी को उसकी मां ब्यावर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में छोड़कर गई तो वापस नहीं लौटी। सात साल की खुशी को बस इतना याद रहा कि मां उसको छोड़कर डिब्बा देखने गई तो वापस नहीं लौटी। ब्यावर से अजमेर पहुंची खुशी के परिजन की तलाश का प्रयास किया गया मगर सुराग नहीं लग सका। आखिर जीआरपी और चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिए खुशी शिशु बाल गृह पहुंची। जहां उसका लालन-पालन के साथ केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संस्था ‘कारा’ के जरिए गोद दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

किसान परिवार को मिली खुशी

शिशु बाल गृह की मैनेजर फरहाना खान ने बताया कि ‘कारा’ की ओर से बच्चों को गोद देने की चयन प्रक्रिया के बाद महाराष्ट्र के किसान परिवार का चुनाव खुशी के लिए हुआ। कारा की ओर से तमाम जांच पड़ताल के बाद बुधवार को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

लम्बा इंतजार हुआ खत्म

उन्होंने कहा हमें बालिका को गोद लेने के लिए कई महीनों का इंतजार करना पड़ा, लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। उनको बालिका को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत खुश हैं। खुशी को अच्छी शिक्षा सुविधाएं देंगे।

अब तक 66 बच्चे गए गोद

फरहाना खान ने बताया कि अब तक अजमेर शिशु बाल गृह से 66 बच्चों को गोद दिया जा चुका है। इसमें 60 देश में और 6 बच्चों को विदेशी माता-पिता ने अपनाया। खास बात यह है कि इन बच्चों में गम्भीर बीमारी से ग्रस्त बच्चे भी शामिल थे। जो अब अपने दत्तक माता-पिता के साथ अच्छा जीवन बसर कर रहे है।

Hindi News / Ajmer / Good News-ट्रेन में बिछड़ी खुशी को मिला माता-पिता का ‘साया’

ट्रेंडिंग वीडियो