जैमर भी संभव, प्रशासन अंतिम समय में लेगा निर्णय परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्र के आसपास जैमर का भी उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्र में मोबाइल सेवा भी ठप की जा सकती है हालांकि इस पर अंतिम निर्णय प्रशासन परीक्षा के कुछ दिन पहले करेगा।
…ताकि कोई गुंजाइश नहीं रहे प्रश्न पत्र प्रिंटिंग प्रेस से सीधे परीक्षा केन्द्र पर पहुंचेंगे। यहां निर्धारित कमेटी के समक्ष खोल कर इनके विषय व लेवल का मिलान कराने के बाद संबंधित परीक्षा कक्षों में भेजे जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया जाएगा जिससे कहीं भी लीक की कोई गुंजाइश नहीं रहे।
वीक्षकों की नियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या अनुसार वीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें 25 विद्यार्थियों पर एक वीक्षक, 26 से 50 पर 2, 51 से 75 तक 3 एवं 76 से 100 तक 4 वीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। परीक्षा समापन पर उत्तर पुस्तिका के पैकेट बोर्ड स्थापित संग्रहण केन्द्र पर सुरक्षित रूप से भिजवाए जाएंगे।
बायोमैट्रिक अनिवार्य, सख्ती रखी जाएगी पेपर लीक एवं डमी कैंडिडेट जैसी घटनाओं से सख्ती से निपटा जाएगा। रीट परीक्षा के लिए बायोमैट्रिक अनिवार्य होगा। सुरक्षा के लिए प्रति सेंटर दो पुरूष एवं दो महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जानी है। परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला कोषागार में रखा जाना निर्धारित है, जिसके लिए वरिष्ठ आरएएस को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए जिला कलेक्टर एवं एसपी को इन्चार्ज बनाया जाना है।
तय समय से एक घंटे पहले होगी एंट्री ब्लैक लिस्टेड कर्मचारियों की नियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर नहीं की जाएगी। ब्लैक लिस्टेड परीक्षा केंद्रों को भी इससे बाहर रखा गया है। परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी होगा। मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की एंट्री बंद रहेगी।
आंकड़ों की नजर में – औसतन पांच लाख अभ्यर्थी प्रति पारी बैठेंगे परीक्षा का समय पहली पारी – सुबह 10 से 12. 30 बजे। दूसरी पारी – दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे।
परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में 27 फरवरी 2025 पहली पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी4 लाख 61 हजार 321एल – 1 व दोनों परीक्षा में शामिल———————————————दूसरी पारी5 लाख 41 हजार एल टू व दोनाें लेवल की परीक्षा
——————————————— 28 फरवरी 2025 सुबह की पारी में परीक्षा एल -2 परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी5 लाख 41 हजार .