इस दौरान ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें करीब दो दर्जन अतिक्रमियों द्वारा कृषि मंडी की बेशकीमती भूमि पर गुरुवार देर रात जेसीबी से नींव खोदकर अतिक्रमण की जानकारी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटवाकर चारदीवारी करवाने की मांग की।
इस पर विकास अधिकारी ने हल्का पटवारी से कृषि मंडी भूमि की जानकारी प्राप्त कर जेसीबी की सहायता से करीब 20 से अधिक प्लॉट के लिए खोदी गई नींव को बंद करवाया। मौके पर पड़े पत्थर, पट्टियां समेत कांटों की बाड़ को हटवाया। इस दौरान थानाधिकारी ओमप्रकाश कासनिया मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के दौरान बीडीओ शेखावत ने कृषि मंडी भूमि की चारों भुजाओं का नाप कराकर चारदीवारी बनवाने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार नीलम राठौड़ ने भी मौका मुआयना कर पटवारी सपत धाकड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थानाधिकारी कासनिया, प्रोग्रामर नरेंद्र सिंह गौड़, वार्डपंच दीपक तिवाड़ी, संजय लोढ़ा, पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची, परमेश्वर कुमार प्रजापत आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत के अधीन है कृषि मंडी की भूमि
बांदनवाड़ा रोड स्थित कृषि मंडी की भूमि ग्राम पंचायत भिनाय के अधीन है। वर्तमान में वह आबादी भूमि है। कृषि मंडी की भूमि पर पूर्व में भी अतिक्रमण कर पक्के निर्माण व मकान बन चुके हैं। इसी को लेकर अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं और रातों-रात जेसीबी से नींव खोद दी गईं। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की अनदेखी से अतिक्रमण होने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों की सजगता से चेता प्रशासन
विगत 2 दिन से कृषि मंडी की भूमि पर अतिक्रमण के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बड़ी संया में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां जेसीबी से कृषि मंडी की भूमि पर नींव खुदी नजर आई। ग्रामीणों की सजगता से अतिक्रमण पर लगाम लगाई जा सकी।
अतिक्रमियों के हौसले बुलंद
ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमियों पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं। ग्राम पंचायत भिनाय समेत राजस्व विभाग की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है। ग्रामीण परमेश्वर कुहार ने बताया कि ग्राम पंचायत के अधीन आबादी भूमि पर अतिक्रमियों ने अवैध रूप से बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने जिला कलेक्टर अजमेर को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
इनका कहना है…
ग्राम पंचायत भिनाय के अधीन आबादी भूमि पर अतिकर्मियों ने 20 से अधिक प्लॉट चिन्हित कर नींव खोद दी। सुबह जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की मदद से जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। जेसीबी के सहायता से पूरी जमीन की सफाई करवाकर उसकी चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा, ताकि उक्त भूमि फिर से अतिक्रमण की भेंट नहीं चढ़ सके। आगामी रणनीति तैयार कर उक्त भूमि को निजी आय का स्रोत बढ़ाने में काम लेने के प्रयास किए जाएंगे। अर्जुन सिंह शेखावत, विकास अधिकारी, भिनाय