टोल नाके पर रियायत
पत्रिका पड़ताल में सामने आया कि एमएलए पास के पीछे टोल नाके पर मिलने वाली रियायत व वीआइपी ट्रीटमेंट का चक्कर शामिल है। विधायकों को मिलने वाले वाहन पास के कारण उन्हें टोल टैक्स में भी राहत मिलती है। यह सुविधा विधायकों को उनके कार्यों में सहायता करने के लिए दी जाती है, लेकिन उसका दुरुपयोग हो रहा है।पुलिस की कार्रवाई
अजमेर यातायात पुलिस की ओर से पकडे़ गए वाहनों में सर्वाधिक पास राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के हैं। कुछेक 15वीं विधानसभा व दिल्ली विधानसभा के हैं। इसमें सर्वाधिक कार्रवाई तत्कालीन यातायात निरीक्षक भीकाराम काला के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में डीडवाना, बीकानेर, भीलवाड़ा, किशनगढ़, जयपुर, जयपुर उत्तर व दिल्ली के वाहन शामिल हैं। खासतौर पर पुष्कर मेले के दौरान पकड़े गए।राजस्थान में अब क्रिकेट में भी ‘खेला’, RCA की अंपायर परीक्षा में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा; ऐसे हुआ खुलासा
इनका कहना है
एमएलए के पास का उनके परिचित दुरुपयोग करते हैं। वाहन में न तो एमएलए होते हैं न वाहन उनका होता है। अजमेर में बीते एक साल में 14 जनों के खिलाफ कार्रवाई की थी। गत दिनों किशनगढ़ में भी एमएलए का स्टीकर पास लगा वाहन पकड़ा था।-भीकाराम काला, थानाधिकारी किशनगढ़ व पूर्व टीआइ अजमेर
-आयुष वशिष्ठ, उप अधीक्षक अजमेर यातायात