scriptवक्फ कानून को लेकर इमरान मसूद ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों के अधिकारों को पूरी तरह से… | Imran Masood on Waqf Act | Patrika News
अलीगढ़

वक्फ कानून को लेकर इमरान मसूद ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों के अधिकारों को पूरी तरह से…

Imran Masood on Waqf Act: अलीगढ़ में सांसद इमरान मसूद ने वक्फ कानून को लेकर सरकार पर हमला किया। सांसद इमरान मसूद वक्फ कानून को काला कानून बताया है। आइए बताते हैं इमरान मसूद ने क्या कहा ? 

अलीगढ़Apr 06, 2025 / 09:51 pm

Nishant Kumar

Waqf Act

Imran Masood

Waqf Act Denied by Imran Masood: सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने अलीगढ़ में वक्फ कानून को लेकर सरकार पर हमला बोला। अलीगढ में आयोजित ईद मिलन समारोह में इमरान मसूद ने वक्फ कानून से जुड़ी खामियां गिनाईं उसके साथ-साथ सरकार को भी निशाने पर लिया। इमरान मसूद ने इस अवसर पर समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। 

इमरान मसूद ने क्या कहा ? 

इमरान मसूद ने कहा कि वक्फ बोर्ड का कानून काला कानून है। यह कानून संविधान की आत्मा पर चोट है। देश का संविधान समानता के अधिकार की बात करता है। जबकि इसमें मुसलमानों के अधिकारों को पूरी तरह से कुचल दिया गया है। भाजपा संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। 

सुप्रीम कोर्ट जाने बात कही 

इमरान मसूद ने वक्फ कानून के खिलाफ कहा कि देश बाबा साहेब के बनाए गए संविधान के अनुसार ही चलेगा। यह नया कानून संविधान की मूल भावना पर आघात करता है। इसके खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस कानून को वापस लेना जरूरी है। फिलहाल भाजपा वक्फ से जुड़ा बिल लेकर आई है, लेकिन आने वाले समय में सिखों, ईसाइयों और हिंदुओं के ट्रस्टों को लेकर भी ऐसे ही बिल लाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

इमरान मसूद ने बताया वक्फ बिल में बड़ा झोल, बस 6 महीने की मोहलत, कैसे होगा मुस्लिम समाज का ये काम ? समझें नया वक्फ बिल

 

सदन में भी इमरान ने सरकार को घेरा है 

सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सदन में भी वक्फ बिल की खामियां गिनातें रहें और सरकार से पुनर्विचार के लिए कहते रहें। उनका कहना है कि सभी को एकजुट होना होगा। वक्फ संशोधन बिल गलत है और सरकार ने संविधान में मिले समानता के अधिकार को अनदेखा किया है। देश में सभी एक साथ मिल जुलकर प्रेम से रहते हैं। मेरे बुजुर्गों ने मुझे जो विरासत दी है, उसे महफूस रखूंगा।

Hindi News / Aligarh / वक्फ कानून को लेकर इमरान मसूद ने दिया बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों के अधिकारों को पूरी तरह से…

ट्रेंडिंग वीडियो