scriptUP का जूसवाला और 7.79 करोड़ का खेल! फतेहगढ़ साहिब में चुनावी कैश से जुड़े तार, IT के नोटिस ने उड़ाए होश | UP's juice seller and the game of Rs 7.79 crore! Wires connected to election cash in Fatehgarh Sahib, IT notices shocked everyone | Patrika News
अलीगढ़

UP का जूसवाला और 7.79 करोड़ का खेल! फतेहगढ़ साहिब में चुनावी कैश से जुड़े तार, IT के नोटिस ने उड़ाए होश

गली-नुक्कड़ पर अस्थाई दुकान में जूस बेचने वाला रईस अचानक करोड़पति कैसे बन गया? अलीगढ़ के सराय रहमान की गलियों में रहने वाले इस जूसवाले को जब आयकर विभाग का 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस मिला तो मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

अलीगढ़Mar 27, 2025 / 06:08 pm

ओम शर्मा

juice wala
लेकिन यह कोई गलती नहीं बल्कि एक फर्जीवाड़ा था, जिसमें उसका पैन कार्ड चुनावी ‘धनबल’ के खेल का मोहरा बना। कहानी यहीं खत्म नहीं होती… इसके तार सीधे पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़े हैं।

पैन कार्ड से कैसे हुई करोड़ों की हेराफेरी?

मार्च 2025 में अचानक रईस को एक चौंकाने वाला नोटिस मिला 7.79 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स बकाए का। पहले तो उसे लगा कोई मजाक है, लेकिन जल्द ही हकीकत सामने आ गई। दरअसल, उसके पैन कार्ड पर ‘खान ट्रेडर्स’ नाम से एक फर्जी फर्म बना दी गई थी जिसने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया और फिर अचानक बंद हो गई।
यह भी पढ़ें

पकड़ा गया आजमगढ़ का पुष्पाराज! ऑटो में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, लाखों का माल बरामद

ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती। 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान फतेहगढ़ साहिब में एक कार से 1.12 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया। जब इसकी तहकीकात शुरू हुई तो जो धागा मिला वो अलीगढ़ के जूसवाले रईस के पैन कार्ड तक जा पहुंचा। जांच में पाया गया कि यह कैश खान ट्रेडर्स फर्म के जरिए भेजा गया था।

क्या सच में फंस गया ज्यूस वाला ?

रईस विभाग के खिलाफ तीन स्तर की अपील कर सकता है। अगर यह साबित हो गया कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है, तो कुछ राहत मिल सकती है। गौरतलब है की पिछले तीन सालों में 90 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के केस सामने आए हैं। इससे पहले एक कचौड़ी वाले को भी IT नोटिस मिल चुका है।

Hindi News / Aligarh / UP का जूसवाला और 7.79 करोड़ का खेल! फतेहगढ़ साहिब में चुनावी कैश से जुड़े तार, IT के नोटिस ने उड़ाए होश

ट्रेंडिंग वीडियो