पैन कार्ड से कैसे हुई करोड़ों की हेराफेरी?
मार्च 2025 में अचानक रईस को एक चौंकाने वाला नोटिस मिला 7.79 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स बकाए का। पहले तो उसे लगा कोई मजाक है, लेकिन जल्द ही हकीकत सामने आ गई। दरअसल, उसके पैन कार्ड पर ‘खान ट्रेडर्स’ नाम से एक फर्जी फर्म बना दी गई थी जिसने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया और फिर अचानक बंद हो गई। ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती। 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान फतेहगढ़ साहिब में एक कार से 1.12 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया। जब इसकी तहकीकात शुरू हुई तो जो धागा मिला वो अलीगढ़ के जूसवाले रईस के पैन कार्ड तक जा पहुंचा। जांच में पाया गया कि यह कैश खान ट्रेडर्स फर्म के जरिए भेजा गया था।
क्या सच में फंस गया ज्यूस वाला ?
रईस विभाग के खिलाफ तीन स्तर की अपील कर सकता है। अगर यह साबित हो गया कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है, तो कुछ राहत मिल सकती है। गौरतलब है की पिछले तीन सालों में 90 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के केस सामने आए हैं। इससे पहले एक कचौड़ी वाले को भी IT नोटिस मिल चुका है।