एमपी पुलिस और यूपी पुलिस की हुई बैठक
महाकुंभ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था और क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट जैसी तैयारियों को समझने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में मध्य प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ में एआई के इस्तेमाल और साइबर क्राइम से निपटने के तरीकों की जानकारी ली। उज्जैन के अधिकारियों ने महाकुंभ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और यूपी पुलिस की तैयारियों का मूल्यांकन किया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसीपी राजकुमार मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने 2028 में उज्जैन में होने वाले कुंभ की तैयारियों के लिए यूपी पुलिस के इस मॉडल को समझने के लिए अपनी टीम भेजी थी। वहीं, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, “कुम्भ 2019 में यूपी पुलिस की सुरक्षा और सेवा की विदेशों तक सराहना हुई थी। यूपी पुलिस अन्य देशों और प्रदेशों के लिए रोल मॉडल बन रही है। महाकुंभ-2025 में यूपी पुलिस एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाएगी।”