इसमें बताया गया है कि उसका पड़ोसी और एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता है। आरोपी ने उसके फोटो खींचकर फेसबुक पर भी वायरल कर दिए। इस पर बुधवार शाम 6 बजे उसके परिजनों ने आरोपी के घर जाकर उसके परिवार वालों से इसकी शिकायत की। इसके थोड़ी देर आरोपी पक्ष के लोगों ने एक राय होकर उसके घर पर हमला बोल दिया।
इस दौरान एक आरोपी ने उसके चाचा पर लाठी से हमला कर दिया। दूसरे ने उसकी चाची को पकड़ कर अभद्रता की। एक अन्य आरोपी ने उसकी चाची के सिर में लाठी से वार कर दिया। उसे गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि हमले के दौरान एक आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके भाई की आंख पर लाठी से चोट आई है और उसके ताऊ की लड़की जो गर्भवती है, उसके पेट पर लात मारी दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उधर, दूसरे पक्ष के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि उसके परिवार के लोग खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों हाथों में डंडे, फरसी, हॉकी, पत्थर और धारदार हथियार लेकर आए, जिन्हें देखकर उसके परिवार के सभी लोग भागकर घर आ गए। इसके बाद आरोपी दीवार और गेट पर चढ़कर उनके घर के अंदर आ गए और उसके परिवार के लोगों को मारना शुरू कर दिया।
आरोपियों ने उसके परिवार के लोगों पर फरसी से हमला कर दिया। जिससे दो लोगों के गंभीर चोट आई है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों के भी चोट आई हैं। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपी गाड़ी में बैठकर वहां से भाग गए।