scriptAlwar News: नया पोर्टल लॉन्च, अब एक क्लिक पर होगी पानी की समस्या खत्म  | Patrika News
अलवर

Alwar News: नया पोर्टल लॉन्च, अब एक क्लिक पर होगी पानी की समस्या खत्म 

अतुल्य अलवर वेब पोर्टल पर लिंक के माध्यम से आमजन अपनी पेयजल से संबंधित समस्याओं व शिकायतों जैसे पानी नहीं आने, पेयजल लाइन लीकेज होने, गंदा पानी आने जैसी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे।

अलवरApr 05, 2025 / 12:33 pm

Rajendra Banjara

अतुल्य अलवर वेब पोर्टल पर लिंक के माध्यम से आमजन अपनी पेयजल से संबंधित समस्याओं व शिकायतों जैसे पानी नहीं आने, पेयजल लाइन लीकेज होने, गंदा पानी आने जैसी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे। अतुल्य अलवर अभियान के तहत अलवर शहर की पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘अलवर वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम’ (एडब्ल्यूएमएस) पोर्टल को जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने लॉन्च किया है।

जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति कराने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से शहर की पेयजल व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। दर्ज शिकायत के आधार पर उसकी वर्तमान स्थिति को भी जान सकेंगे। पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान जलदाय विभाग द्वारा समयबद्ध रूप से किया जाएगा तथा जिला प्रशासन वार रूम द्वारा इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।

पोर्टल पर मिलेगी पानी संग्रहण की जानकारी

इस पोर्टल पर अलवर शहर के मुय पानी संग्रहण स्थल (ओएचएसआर/ट्यूबवेल) की सूचना भी आमजन को उपलब्ध होगी। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर दर्ज होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि प्रयास रहे कि शिकायतों का निस्तारण 24 घंटे में ही किया जाए।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: बच्ची को कुरकुरे दिलाने के बहाने अपहरण, दो जने हिरासत में

Hindi News / Alwar / Alwar News: नया पोर्टल लॉन्च, अब एक क्लिक पर होगी पानी की समस्या खत्म 

ट्रेंडिंग वीडियो