ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जाब्ता
नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित साफ-सफाई व्यवस्था हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाए। मेडिकल टीम मय एबुलेंस के रहे। उन्होंने यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वन विभाग से समन्वय कर प्रताप बंध से बाला किला तक की सुरक्षा दीवार पर हटे हुए कर्व पत्थरों को दोबारा लगवाएं।पौधों की जानकारी क्यूआर कोड से मिलेगी
बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण कर यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि पार्क को और अधिक सुंदर स्वरूप प्रदान करने के लिए दोबारा नवीन प्रस्ताव तैयार करें। तितली पार्क विकसित करने व कैफेटेरिया के प्रस्ताव तैयार करें। पक्षियों के भोजन के लिए यहां फलदार पौधे लगाएं। पौधों के पास साइन बोर्ड लगाकर क्यूआर कोड लगाएं, ताकि स्कैन कर उस पौधे की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सके।यह भी पढ़ें:
Alwar News: बाथरूम में नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, फिर किया रेप