scriptAlwar: लिफ्ट के बहाने ढूंढती शिकार, फिर धमकी और वसूली का चलता खेल, अब पुलिस के शिकंजे में फंसी | Alwar: Searching for victims on the pretext of lift, then threat and extortion game started, now caught in the clutches of police | Patrika News
अलवर

Alwar: लिफ्ट के बहाने ढूंढती शिकार, फिर धमकी और वसूली का चलता खेल, अब पुलिस के शिकंजे में फंसी

शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में फंसाने की धमकी देकर लोगों से रुपए ऐंठने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ पूर्व में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अलवरJul 22, 2025 / 12:33 pm

anand yadav

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, फोटो एआइ

हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, फोटो एआइ

HoneyTrap: शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने हनीट्रैप के जाल में फंसाने की धमकी देकर लोगों से रुपए ऐंठने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। एससपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि अलवर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 23 जून को वह दुकान से अपने घर शालीमार जा रहा था। रास्ते में मंगलम सिटी के सामने, 200 फीट रोड पर एक महिला ने लिफ्ट मांगी। महिला ने अपना डॉ. त्रिशा राठौड़ बताया और उसे अंसल टाउन तक छोड़ने को कहा। इसके बाद महिला फोन व मैसेज पर बात करने लगी। बाद में बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगी।

संबंधित खबरें

करीब 20 दिन पहले आरोपी महिला को 45 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद फिर से फोन कर रुपयों की मांग करने लगी। इस पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। शिवाजी पार्क थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ पूर्व में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अमीर लोगों को बनाती थी अपना शिकार

सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीय महिला उज्जैन की रहने वाली है। वह कुछ दिनों से अलवर शहर में अलग-अलग होटल व गेस्ट हाउस में हाई प्रोफाइल बनकर रह रही थी। वह शहर के नामी-गिरामी व अमीर लोगों से पहले लिट मांगती या किसी बहाने संपर्क करती। इसके बाद फोन कॉल व मैसेज के जरिए बातचीत कर उन्हें ब्लैकमेल कर केस दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे रुपए ऐंठती थी। आरोपी महिला इससे पहले जयपुर व अजमेर में भी लोगों के साथ इसी तरह से ठगी कर चुकी है।
हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, फोटो एआइ

यूं आई पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने 20 जुलाई को परिवादी को 20 हजार रुपए के नोट देकर आरोपी महिला को रुपए देने के लिए कला महाविद्यालय के पास भेजा। इस दौरान पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में आसपास तैनात किए गए। आरोपी महिला परिवादी से रुपए लेकर जैसे ही नोट गिनने लगी, तभी महिला पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला पिछले कुछ दिनों में अरावली विहार, वैशाली नगर व सदर थाना क्षेत्र के करीब 8 से 10 लोगों इसी तरह रुपए ऐंठ चुकी है।

पुलिसकर्मी हुए अव्यवस्था के शिकार

आरोपी महिला के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिवाजी पार्क थाना पुलिस को अस्पताल की अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत महिला का स्वास्थ्य परीक्षण महिला चिकित्सक ही कर सकती है। ऐसे में पुलिस ने अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर को आरोपी महिला के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तहरीर पेश की। इस पर डिप्टी कंट्रोलर ने जनाना अस्पताल के प्रभारी से ओपीडी में तैनात महिला चिकित्सक से आरोपी का मेडिकल कराने को कहा। डेढ़ घंटे तक पुलिसकर्मी आरोपी महिला को लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पीएमओ ऑफिस और जनाना अस्पताल में चक्कर काटते रहे।

Hindi News / Alwar / Alwar: लिफ्ट के बहाने ढूंढती शिकार, फिर धमकी और वसूली का चलता खेल, अब पुलिस के शिकंजे में फंसी

ट्रेंडिंग वीडियो