scriptकपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाकर रुपये डबल करने का झांसा, फिर ठगे 46 हजार  | Patrika News
अलवर

कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाकर रुपये डबल करने का झांसा, फिर ठगे 46 हजार 

Alwar News: उन्होंने कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाए और कपड़े की एक पोटली बांधकर दे दी। थोड़ी देर बाद जब उसने कपड़े की पोटली खोली तो उसमें रुपयों की जगह

अलवरFeb 05, 2025 / 12:12 pm

Rajendra Banjara

फोटो – प्रतीकात्मक

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रुपए डबल करने का झांसा देकर 46 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुबेसिंह पुत्र हरबंस निवासी विजय मंदिर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए वह 3 फरवरी को बैंक से रुपए निकालने के लिए अलवर आया था। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे रघु मार्ग स्थित सचिन टावर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 46 हजार रुपए निकलवाने के बाद बैंक के अंदर खड़ा होकर रुपए गिन रहा था।

कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाए 

तभी दो व्यक्ति आकर उससे बातचीत करने लगे और उसे बातों में उलझाकर बैंक से नीचे ले आए। उन्होंने कहा कि वे 46 हजार रुपए का डबल रुपया कर उसे देंगे। उनके पास जादू का कारनामा है। वह उनकी बातों में आ गया और रुपए दे दिए। उन्होंने कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाए और कपड़े की एक पोटली बांधकर दे दी। थोड़ी देर बाद जब उसने कपड़े की पोटली खोली तो उसमें रुपयों की जगह कागज भरे हुए थे।

यह भी पढ़ें:
गिद्धों की घटती आबादी हमारे स्वास्थ्य को कर रही प्रभावित, सरिस्का में सिर्फ 350 गिद्ध बचे

Hindi News / Alwar / कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाकर रुपये डबल करने का झांसा, फिर ठगे 46 हजार 

ट्रेंडिंग वीडियो