कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाए
तभी दो व्यक्ति आकर उससे बातचीत करने लगे और उसे बातों में उलझाकर बैंक से नीचे ले आए। उन्होंने कहा कि वे 46 हजार रुपए का डबल रुपया कर उसे देंगे। उनके पास जादू का कारनामा है। वह उनकी बातों में आ गया और रुपए दे दिए। उन्होंने कपड़े की पोटली में 500-500 के नोट दिखाए और कपड़े की एक पोटली बांधकर दे दी। थोड़ी देर बाद जब उसने कपड़े की पोटली खोली तो उसमें रुपयों की जगह कागज भरे हुए थे।यह भी पढ़ें:
गिद्धों की घटती आबादी हमारे स्वास्थ्य को कर रही प्रभावित, सरिस्का में सिर्फ 350 गिद्ध बचे