scriptRGHS पेंशनर्स के लिए सुविधा, भुगतान में रुकेगा फर्जीवाड़ा  | Facility for RGHS pensioners, fraud in payment will stop | Patrika News
अलवर

RGHS पेंशनर्स के लिए सुविधा, भुगतान में रुकेगा फर्जीवाड़ा 

आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के तहत पेंशनर्स को उनके कार्ड से होने वाले प्रत्येक भुगतान की जानकारी अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी।

अलवरMay 15, 2025 / 12:09 pm

Rajendra Banjara

आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) के तहत पेंशनर्स को उनके कार्ड से होने वाले प्रत्येक भुगतान की जानकारी अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी। अगर किसी भुगतान में अनियमितता या गड़बड़ी पाई जाती है, तो पेंशनर्स को तत्काल शिकायत दर्ज करनी होगी, ताकि संबंधित अस्पताल या दवा दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
शिकायत नहीं करने की स्थिति में यह माना जाएगा कि पेंशनर ने उस भुगतान को अपनी सहमति दी है। यह जानकारी वित्त विभाग की ओर से दी गई है। वित्त विभाग के अनुसार, लापरवाही के चलते कई पेंशनर्स के आरजीएचएस कार्ड और ओटीपी का दुरुपयोग हुआ, जिससे अत्यधिक संख्या में फर्जी दावे प्रस्तुत कर दिए गए।

यह भी पढ़ें:
RGHS में अनियमितताओं की जद में अलवर के 4 सरकारी अस्पताल
शासन सचिव, वित्त (व्यय) नवीन जैन ने बताया कि कुछ अस्पतालों और दवा दुकानों ने पेंशनर्स से ओटीपी प्राप्त कर बिना सुविधा दिए भारी भरकम भुगतान प्राप्त किया। अब इन मामलों में वसूली की कार्यवाही शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें:
कृष्णा को आंखों से नहीं दिखता, फिर भी रचा इतिहास… 12वीं में हासिल किए 99.2% अंक

Hindi News / Alwar / RGHS पेंशनर्स के लिए सुविधा, भुगतान में रुकेगा फर्जीवाड़ा 

ट्रेंडिंग वीडियो