इसमें बताया गया है कि 3 मार्च, 2025 को सुबह उसकी मामी ने उसे फोन कर
अलवर बुलाया। इस पर वह सुबह 11 बजे शहर के भगतसिंह सर्किल पर पहुंची। जहां से उसकी मामी उसके अपने गांव ले गई। इसके बाद 5 अप्रेल को मामी का दामाद सहरून भी वहां आ गया।
इस बीच रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी। इस दौरान सहरून उसके कमरे में घुस गया और मामी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सररून ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि घटना के दौरान उसकी मामी दरवाजे के बाहर खड़ी रहकर यह सब करवा रही थी। उन्होंने उसके अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिए और घटना के बारे में किसी को बताने पर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
बाद में 6 अप्रेल को उसकी मामी उसे अपने रिश्तेदार अकरम के पास लेकर गई। जहां किराए के मकान में उसकी मामी ने रुपए लेकर अकरम से उसके साथ बलात्कार कराया और उसे धमकियां दी।