मामले की जांच कर रही एनईबी थाना पुलिस ने बताया कि परिवार किसी दूसरे शहर में रहता है। छात्रा अपने भाई के साथ किराये पर रहकर तैयारी कर रही है। छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। 22 अप्रेल को छात्रा कोचिंग जाने के लिए सवेरे टेंपो का वेट कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो आया। छात्रा उसमें बैठ गई। समय दोपहर करीब बारह बजे थे।
कुछ दूरी पर टेंपो चालक ने टेंपो रोका और वहां से तीन अन्य युवक उसमें सवार हो गए। उन्होनें जबरन छात्रा को बीच में बिठाया और टेंपो के पर्दे लगा दिए। उसके बाद टेंपो में किसी को नहीं बिठाया गया। टेंपो को मदरसा इलाके के नजदीक सुनसान जगह पर ले जाया गया। फिर आरोपियों ने टेंपो में ही छात्रा से मारपीट कर गैंगरेप किया। उसके अश्लील वीडियो बनाए और धमकाया कि पुलिस के पास जाते ही ये वायरल कर देंगे। दोपहर करीब चार बजे छात्रा को एक अस्पताल के नजदीक सड़क पर पटक कर आरोपी फरार हो गए। वह जैसे-तैसे अपने घर पहुंची। भाई को जानकारी मिली तो उसने परिवार को सूचना दी। अब पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।