scriptपुलिस को मिली हाईटेक डिवाइस, अपराधियों की धर-पकड़ में होगी आसानी | Patrika News
अलवर

पुलिस को मिली हाईटेक डिवाइस, अपराधियों की धर-पकड़ में होगी आसानी

स्टेट क्राइम ब्यूरो की ओर से जिले के 20 थानों पर उपलब्ध कराई गई मोबाइलनुमा हाईटेक डिवाइस

-मौसम खराब हो या अच्छा, होगा बेहतरीन प्रदर्शन

अलवरMay 12, 2025 / 04:38 pm

Ramkaran Katariya

अलवर. नौगांवा क्षेत्र सहित जिले में किसी भी तरह के अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ने व अपराध से संबंधित साक्ष्य जुटाने में अब पुलिस को पसीना नहीं छूटेगा। नए कानून के तहत हर गंभीर मामले में डिजिटल साक्ष्य जुटाना अब पुलिस के लिए आसान होगा। इसके लिए स्टेट क्राइम ब्यूरो की ओर से प्रदेश के थानों को हाईटेक डिवाइस उपलब्ध कराई गई हैं, जो ई-साक्ष्य जुटाने में पुलिस की सहायता करेगा।गौरतलब है कि बढ़ते आपराधिक मामलों के चलते पुलिस के पास संसाधनों की कमी खल रही थी। हत्या, बलात्कार, डकैती, पोक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में घटनास्थल की अनिवार्य वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए पुलिस को मोबाइल का सहारा लेना पड़ रहा था। ऐसे में सूबे की सरकार ने पुलिस को एक स्मार्टफोन जैसी हाईटेक डिवाइस की सौगात दी है, जो हर मौसम में अच्छा काम करेगी।
डिवाइस करेगा बेहतरीन प्रदर्शनपुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह डिवाइस ऐसे स्मार्टफोन हैं, जो धूल, पानी, गर्मी, झटकों और खराब मौसम में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। पुलिस इसका घटनास्थल पर फोटो, वीडियो रिकार्डिंग और सबूत जुटाने के लिए उपयोग करेगी। इस तकनीक की सहायता से अब डिजिटल साक्ष्य जुटाने का काम और आसान हो जाएगा। अधिकारियों की माने तो अलवर जिले के 20 थानों को ये डिवाइस उपलब्ध कराई गई है।अब तक ऐसे चल रहा था काम1 जुलाई 2024 से नए कानून के तहत हर गंभीर मामले में डिजिटल साक्ष्य जुटाना अनिवार्य हो गया था, लेकिन पुलिस के पास न जरूरी डिवाइस थे और न ही स्टोरेज की सुविधा। अक्सर पुलिसकर्मियों को अपने निजी मोबाइल से वीडियोग्राफी करनी पड़ती थी। कई बार तो इंटरनेट और मेमोरी की समस्या से जांच बाधित हो जाती थी। इन्हीं समस्याओं व चुनौतियों के बीच उन्हें कार्य करना पड़ रहा था।
साक्ष्य जुटाने में आसानी प्रदान करेंगेजिले के 20 पुलिस थानों में स्मार्टफोन जैसे डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं, जो पुलिस को घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने में आसानी प्रदान करेंगे और इन साक्ष्यों को ई-साक्ष्य ऐप पर सब्मिट करने पर सीधे न्यायालय के पास चले जाएंगे।डाॅ. तेजपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अलवर।

Hindi News / Alwar / पुलिस को मिली हाईटेक डिवाइस, अपराधियों की धर-पकड़ में होगी आसानी

ट्रेंडिंग वीडियो