scriptVIDEO: जिप्सी के आगे निकली बाघिन को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक | VIDEO: Tourists were thrilled to see a tigress coming ahead of the gypsy | Patrika News
अलवर

VIDEO: जिप्सी के आगे निकली बाघिन को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक

मालाखेड़ा सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले तीन दिन से टूरिस्ट को हर दिन टाइगर के दीदार हो रहे हैं। कहीं जिप्सी के पास से टाइगर निकला, तो कहीं सफारी ट्रैक पर सामने टाइग्रेस आ गई।

अलवरMay 12, 2025 / 04:00 pm

Rajendra Banjara

मालाखेड़ा सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले तीन दिन से टूरिस्ट को हर दिन टाइगर के दीदार हो रहे हैं। कहीं जिप्सी के पास से टाइगर निकला, तो कहीं सफारी ट्रैक पर सामने टाइग्रेस आ गई। एक जगह तो टाइग्रेस पानी के हौद में बैठी नजर आई। ऐसे में घूमने आए टूरिस्ट भी काफी खुश रहे और इन पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया। भारत में चल रहे हालात सामान्य होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक सरिस्का पहुंचे।

वहीं इसी दौरान पर्यटकों ने जंगल सफारी करने का आनंद लिया। सरिस्का गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि आज सुबह बड़ी संख्या में पर्यटकों ने जंगल सफारी की। तो वही सफारी के दौरान उनको बाघिन st9 की साइटिंग हुई। बाघिन को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए।

Hindi News / Alwar / VIDEO: जिप्सी के आगे निकली बाघिन को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो