पीपीई किट एक तरीके से प्रोटेक्टिव लेयर का काम करती है। इसका उपयोग रासायनिक, जैविक और शारीरिक खतरों के संपर्क को कम करते हुए चोट और संक्रमण के जोखिम से बचाव के लिए किया जाता है। यह आंखों, सिर, कान, हाथ, श्वसन प्रणाली व पैरों सहित पूरे शरीर सुरक्षा प्रदान करती है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा के संपर्क से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पीपीई किट बेहद उपयोगी है।