scriptRajasthan News:किसानों को मिली अनुदान की राशि, चेक मिलने पर खिल उठे चेहरे | Patrika News
अलवर

Rajasthan News:किसानों को मिली अनुदान की राशि, चेक मिलने पर खिल उठे चेहरे

राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन बुधवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अलवरMar 27, 2025 / 03:37 pm

Kamlesh Sharma

Farmers Conference
अलवर। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन बुधवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन और एफपीओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एफपीओ संगठन एवं किसानों को योजनाओं के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। एफपीओ नव सृजन मस्टर्ड प्रोड्यूशर कंपनी लि. बगड़मेव को 10 लाख, किसान रक्षा वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी लि. मालाखेड़ा व गोविन्दगढ़ कॉटन प्रोड्यूसर कंपनी लि. को 5-5 लाख रुपए की राशि के चेक प्रदान किए गए।
पीएम कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र के लिए किसान जगदीश मीणा को 2 लाख 21 हजार 100 रुपए, सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत मिनी फव्वारा के लिए किसान शिवनन्दन को 1 लाख 21 हजार 268 रुपए व इसी योजना में ड्रिप संयंत्र के लिए किसान रामसिंह को 84 हजार 560 रुपए का प्रतीकात्मक चेक दिया गया।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल शर्मा ने खोला पिटारा, किसानों को मिली कई सौगातें

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पॉली हाउस निर्माण के लिए किसान अर्चना गौतम को 17 लाख 4 हजार 528 एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत प्याज भण्डारण के लिए किसान सुरेश कुमार यादव को 87 हजार 500 रुपए की अनुदान राशि के प्रतीकात्मक चेक दिया गया। मंच संचालन रेणु मिश्रा एवं पूर्णिमा पंचौली ने किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम शहर बीना महावर, जिला परिषद के सीईओ सालुखे गौरव रवीन्द्र, उपखण्ड अधिकारी अलवर यशार्थ शेखर, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, डीडीएम नाबार्ड प्रदीप चौधरी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी मीणा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश चंद मीणा, तहसीलदार अलवर रश्मि शर्मा आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / Rajasthan News:किसानों को मिली अनुदान की राशि, चेक मिलने पर खिल उठे चेहरे

ट्रेंडिंग वीडियो