पहाड़ी के नीचे मार्ग पर बड़ी संया में वाहन खडे हुए थे। हाथों में पानी का गंगाजल लिए श्रद्धालु घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस दौरान शिव बाबा के जयकारे लगते रहे।नलदेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास में बड़ी संया में भक्त दर्शनों के लिए आते हैं। सावन के सोमवार को विशेष भीड़ रहती है। यहां भगवान शिव सपरिवार अमरनाथ की तरह गुफा में विराजमान हैं। यह मंदिर भी प्राचीन है।