उपखंड मुख्यालय कठूमर पर जेजेएम योजना के उच्च जलाशय निर्माण वाले स्थान पर विवाद होने के चलते काम देरी से शुरू हुआ। काम शुरू होने के बाद पाइप लाइन बिछाने के लिए जगह जगह सड़क खोद दी और मिलान होने के बाद सुचारू सप्लाई शुरू नहीं होने के चलते इन सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकती है, लेकिन एक ही संवेदक के पास कई योजनाओं के काम होने के चलते काम पूरा नहीं हो पा रहा है। विभाग का दावा है कि उन्होंने जाटव बस्ती, हरिजन बस्ती, बाइपास रोड सहित कई जगहों पर नए नल कनेक्शनों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी, लेकिन इन काॅलोनियों में अड़तालीस घंटे में एक बार वो भी आधे घंटे के लिए पानी दिया जा रहा है। जो कि पर्याप्त नहीं है। अंतिम छोर पर पानी पहुंचने में अब भी परेशानी है।
यहां नहीं डाली पाइप लाइन कस्बे के लक्ष्मणगढ़ रोड से अहिंसा सर्किल, पथवारी, भनोखर रोड पर रघुनाथ काॅलोनी, भाट बस्ती सहित कई जगहों पर अब भी नए कनेक्शन के लिए पाइप लाइन नहीं डाली। यहां के बाशिंदों को अब भी नलों के पानी का इंतजार है। कस्बे की कई पुरानी लाइन पत्रकार कॉलोनी लाइन, मोती बजाज काॅलोनी की पुरानी लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थाई मरम्मत के अभाव में गंदा व दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। विद्युत सप्लाई कम आने व अन्य तकनीक कारणों से कस्बे में 72 से 96 घंटे में एक बार पानी पहुंच रहा है। हालांकि कई काॅलोनियों में नई लाइन की टेस्टिंग कई बार हो चुकी है, लेकिन पानी का अब भी इंतजार है। मसारी रोड स्थित पी काॅलोनी के लोग पानी का इधर -उधर से जुगाड कर रहे हैं।
यह बोले लोग खरीदकर पानी की व्यवस्था कर रहे कस्बे के मसारी रोड स्थित काॅलोनी में पुराने नल कनेक्शन नहीं है। नई लाइन अभी चालू नहीं हुई है। कुछ परिवारों के पास तो स्वयं की समर्सिबल है, लेकिन अन्य परिवारों को इधर-उधर से पानी का जुगाड करना पड़ रहा है। कई परिवार पानी के टैंकर से खरीदकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
कपिल अग्रवाल निवासी मसारी रोड नई काॅलोनी कठूमर। ……………… शिकायत कर थक चुके कस्बे की मोतीलाल बजाज वाली लाइन में अक्सर दूषित पानी की सप्लाई होती है। घंटों इंतजार के बाद पानी आता है। शिकायत कर थक चुके। नई लाइन शुरू हो जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
नितेश खंडेलवाल, वार्ड नंबर 11 ……………… कई जगह से क्षतिग्रस्त जलदाय विभाग से वार्ड नंबर चार तक आ रही जीआई पाइप लाइन ओपन होने के साथ नालियों के ऊपर से निकल रही है। कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा व बदबूदार पानी आता है। इस सम्बन्ध में एसडीएम को ज्ञापन दिया था, उन्होंने आठ दिन में नई लाइन शुरू कराने का आश्वासन दिया है।
सोनू जैन, वार्ड नं. चार कठूमर। …………………. रिवाइज प्रस्ताव भेज दिया है कस्बे में नई लाइन से अनेक काॅलोनियों में पानी की सप्लाई की जा रही है। शेष में आठ-दस दिन में शुरू कर दी जाएगी। सड़क मरम्मत व योजना के पाइप दूर रिहायशी इलाकों में पहुंचाने के लिए 35 लाख रूपए का रिवाइज प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृत होने पर इनमें भी नए नल कनेक्शन किए जाएंगे।
राहुल अवस्थी सहायक अभियंता पीएचईडी, कठूमर।