scriptAmbikapur MIC: Video: ये है महापौर मंजूषा भगत की एमआईसी, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को किया शामिल | Ambikapur MIC: Mayor Manjusha Bhagat formed MIC | Patrika News
अंबिकापुर

Ambikapur MIC: Video: ये है महापौर मंजूषा भगत की एमआईसी, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को किया शामिल

Ambikapur MIC: एमआईसी में 10 पार्षदों को किया गया है शामिल, सभी को बांटे गए महत्वपूर्ण विभाग, वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे का नाम शामिल नहीं किए जाने की हो रही चर्चा

अंबिकापुरMar 17, 2025 / 08:46 pm

rampravesh vishwakarma

Ambikapur MIC: महापौर मंजूषा भगत ने किया एमआईसी का गठन, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को टीम में किया शामिल

Ambikapur MIC members

अंबिकापुर. अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल (Ambikapur MIC) का गठन कर दिया है। एमआईसी में 10 पार्षदों को जगह दी गई है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा टीम में वरिष्ठ पार्षदों के अलावा पहली बार चुनाव जीतकर पार्षद बने 5 लोगों को भी शामिल किया गया है। सूची जारी होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद आलोक दुबे को एमआईसी में शामिल नहीं किए जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। जबकि इनका नाम सभापति पद की दावेदारी में भी शामिल था।
मेयर इन काउंसिल (Ambikapur MIC) का गठन छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के तहत निहित प्रावधान और प्रदत शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मेयर मंजूषा भगत ने किया है। निर्वाचित पार्षदों में से मेयर इन काउंसिल का गठन करते हुए उन्हें संबंधित विभागों का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया है।
Ambikapur MIC: महापौर मंजूषा भगत ने किया एमआईसी का गठन, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को टीम में किया शामिल
Ambikapur Mayor Manjusha Bhagat
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर 10 सदस्यीय पार्षदों को मेयर इन काउंसिल में शामिल किया गया है। दो बार पार्षद रहे मनीष सिंह को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, जितेन्द्र सोनी उर्फ अज्जू को जल कार्य विभाग, ममता तिवारी को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, अनिता रविन्द्र गुप्त भारती को बाजार विभाग,
सुशांत घोष को शिक्षा विभाग, प्रियंका गुप्ता को महिला तथा बाल कल्याण विभाग, विपिन कुमार पांडेय को खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, रविकांत रांव को पुनर्वास तथा नियोजन विभाग, श्वेता गुप्ता को राजस्व विभाग व विशाल गोस्वामी उर्फ दूधनाथ को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग (Ambikapur MIC) की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Congress workers beaten video viral: पूर्व CM बघेल के स्वागत में खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच शहर के गांधी चौक में मारपीट, देखें Video

Ambikapur MIC: पुराने व नए पार्षद भी शामिल

10 सदस्यीय एमआईसी (Ambikapur MIC) की टीम में पुराने पार्षदों के साथ-साथ नए पार्षदों को भी शामिल किया गया है। मनीष सिंह 2 बार पार्षद रह चुके हैं। अनिता रविन्द्र गुप्त भारती 2 बार, सुशांत घोष 3 बार, श्वेता गुप्ता 3 व विशाल गोस्वामी 3 बार पार्षद रह चुके हैं। इसके अलावा पहली बार चुनाव जीतकर पार्षद बने जितेन्द्र सोनी उर्फ अज्जू, ममता तिवारी, प्रियंका गुप्ता, विपिन पांडेय, रविकांत उरांव को भी टीम में शामिल किया गया है।
Ambikapur MIC: महापौर मंजूषा भगत ने किया एमआईसी का गठन, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को टीम में किया शामिल
MIC member Sweta Gupta and Vishal Goswami

वरिष्ठ पार्षद टीम से बाहर

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद आलोक दुबे को महापौर ने किसी भी विभाग (Ambikapur MIC) की जिम्मेदारी नहीं सौंपी हैं। आलोक दुबे को एमआईसी में शामिल नहीं किया गया है। जबकि इनका नाम सभापति पद की दावेदारी में भी शामिल था।
इनका नाम एमआईसी में शामिल नहीं किए जाने जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है। इस संबंध में महापौर ने कहा कि उन्होंने खुद एमआईसी सदस्य बनने में रुचि नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें

Theft in house: अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने आए युवकों ने पार किए कैश व ज्वेलरी, CCTV में हुए कैद, 2 गिरफ्तार

‘स्वच्छता रैंकिंग सुधारने कवायद शुरू’

महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि एमआईसी (Ambikapur MIC) की बैठक से पूर्व एमआईसी का गठन जरूरी था। एमआईसी टीम मेंं सभी वर्गों को शामिल किया गया है, ताकि विभागीय कार्य में किसी तरह का कोई लापरवाही न हो।
सभी पार्षद योग्य हैं। शहर के चहुंमुखी विकास के लिए सभी मिलकर बेहतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम को स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग मिले, इसके लिए पहले दिन से ही कवायद शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Ambikapur / Ambikapur MIC: Video: ये है महापौर मंजूषा भगत की एमआईसी, 5 पुराने और 5 नए पार्षदों को किया शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो