शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपारा निवासी विश्वनन्द जायसवाल के घर 10 मार्च को अन्नप्राशन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में काफी संख्या में रिश्तेदार व परिचित आए (Theft in house) हुए थे। सभी लोग घर के बाहर पंडाल में खाना खा रहे थे।
कुछ देर बाद घर वाले ऊपर के कमरे में गए तो अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा कान का झूमका, चांदी का चम्मच, कटोरी, 15 सोने का छुछिया तथा 38 हजार रुपए नकद एवं मोबाइल गायब थे। कुल चोरी लगभग 70 हजार रुपए की हुई थी।
सीसीटीवी कैमरे में 2 युवक कैद
विश्वनन्द ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। घटना के बाद उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो 2 अज्ञात युवक कार्यक्रम के दौरान ऊपर के कमरे में जाते दिखे। कुछ देर बाद दोनों युवक हाथ में थैला (Theft in house) लेकर निकलते कैमरे में कैद हुए थे। विश्वनन्द ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
Theft in house: ये आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज (Theft in house) के आधार पर पुलिस ने विवेक प्रजापति पिता मनोज प्रजापति 20 वर्ष निवासी नवापारा लक्ष्मी कन्या हॉस्टल के पास थाना गांधीनगर व अनुराग पटेल पिता स्व. आत्माराम पटेल 20 वर्ष निवासी वसुंधरा विहार गोधनपुर को गिरफ्तार किया है।
इन दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देने की बात बताई है। तीनों कार्यक्रम में शामिल होने की साजिश रचकर पहुंच थे और वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इनके कब्जे से 1 नग चांदी रि कटोरी, 1 नग चांदी का चम्मच, 1 नग सोने की बाली, 4 नग चांदी की बिछिया, 1 नग मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।