scriptCG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल | CG murder case: grand father murder | Patrika News
अंबिकापुर

CG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल

CG murder case: शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था पोता, दादा ने बैल बांधने की कही बात, इस बात को लेकर दोनों में हो गया था विवाद

अंबिकापुरMar 16, 2025 / 09:10 pm

rampravesh vishwakarma

CG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल

Murder accused arrested

अंबिकापुर. होली की रात नशे में धुत पोते ने मामूली सी बात पर वृद्ध दादा की ईंट से सिर कुचलकर (CG murder case) हत्या कर दी। मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नागम की है। मामले में लुण्ड्रा पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। दरअसल बैल बांधने की बात कहने पर पोते ने कहा कि वह हल्ला न करे। इस बात पर दादा ने पोते को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए पोते ने वारदात को अंजाम दे डाला
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागम निवासी लटीराम उम्र 61 वर्ष अपने पोता दिनेश राम के साथ रहता था। होली के दिन 14 मार्च की रात करीब 9 बजे दिनेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया। इस दौरान दादा बैल नहीं बांधने की बात पर पोते को डांटने (CG murder case) लगा। इस पर पोते ने कहा कि बैल बांध दिया हूं, तुम सो जाओ और हल्ला मत करो।
इस बाद पर दादा ने दिनेश को थप्पड़ (CG murder case) मार दिया। दादा द्वारा थप्पड़ मारना उसे अच्छा नहीं लगा और उसने गुस्से में आकर ईंट उसके चेहरे, दोनों कनपटी व सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। सिर व चेहरे में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Girlfriend murder: लिव-इन में रह रही युवती की हत्या, हाथ-पैर जोडक़र साथ ले गया था प्रेमी, कहा था- अब ऐसा नहीं करूंगा

पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

मारपीट किए जाने की आवाज सुनकर लटीराम के पड़ोसी हुमेश्वर उसके घर पहुंचा तो लटीराम मृत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर खून के छीटें भी पड़े थे। इसके बाद उसने घटना (CG murder case) की जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें

Live accident video: तेज रफ्तार 2 बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 4 युवकों की मौत, देखें हादसे का Live वीडियो

CG murder case: पुलिस ने पोते को भेजा जेल

पड़ोसी हुमेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत रिपोर्ट दर्जकर आरोपी दिनेश नागेश ३३ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी (CG murder case) के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट को भी जब्त किया है।

Hindi News / Ambikapur / CG murder case: होली की रात दादा ने जड़ा थप्पड़ तो पोते से ईंट से सिर कुचलकर कर दी हत्या, गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो