सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागम निवासी लटीराम उम्र 61 वर्ष अपने पोता दिनेश राम के साथ रहता था। होली के दिन 14 मार्च की रात करीब 9 बजे दिनेश शराब के नशे में धुत होकर घर आया। इस दौरान दादा बैल नहीं बांधने की बात पर पोते को डांटने (CG murder case) लगा। इस पर पोते ने कहा कि बैल बांध दिया हूं, तुम सो जाओ और हल्ला मत करो।
इस बाद पर दादा ने दिनेश को थप्पड़ (CG murder case) मार दिया। दादा द्वारा थप्पड़ मारना उसे अच्छा नहीं लगा और उसने गुस्से में आकर ईंट उसके चेहरे, दोनों कनपटी व सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। सिर व चेहरे में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना
मारपीट किए जाने की आवाज सुनकर लटीराम के पड़ोसी हुमेश्वर उसके घर पहुंचा तो लटीराम मृत अवस्था में आंगन में पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर खून के छीटें भी पड़े थे। इसके बाद उसने घटना (CG murder case) की जानकारी लुण्ड्रा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
CG murder case: पुलिस ने पोते को भेजा जेल
पड़ोसी हुमेश्वर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत रिपोर्ट दर्जकर आरोपी दिनेश नागेश ३३ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी (CG murder case) के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट को भी जब्त किया है।