Child protection home: Video: गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार, 24 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गए
Child protection home: फरार अपचारी बालकों में 1 अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और 4 सूरजपुर जिले के हैं निवासी, चोरी समेत अन्य आपराधिक मामले में थे संलिप्त
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के अंबिकापुर से शनिवार देर शाम एक घटना सामने आई है। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेक्षण गृह (Child protection home) से 6 अपचारी बालक फरार हो गए। इन बालकों ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। मिर्च के प्रभाव से वे तिलमिला गए। इस दौरान मौका पाकर 6 अपचारी बालक मुख्य गेट से भाग निकले। सूचना पर गांधीनगर पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है।
घटना शनिवार देर शाम की है जब बाल संप्रेक्षण गृह (Child protection home) में भोजन का समय था। इसी दौरान बालकों ने एक गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मुख्य गेट से फरार हो गए। फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और चार सूरजपुर जिले के निवासी हैं।
ये सभी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में बाल संप्रेषण गृह (Child protection home) में निरुद्ध थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रहीं हैं, लेकिन अभी तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इस घटना ने बाल संप्रेक्षण गृह (Child protection home) की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिर्ची पाउडर जैसी चीज का बालकों के पास पहुंचना और मुख्य गेट से भाग निकलना सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है। गांधीनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है और जल्द ही सभी बालकों को पकडऩे की बात कही है।
पुलिस ने फरार बालकों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है।
अंबिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह (Child protection home) से 6 अपचारी बालकों का इस तरह फरार होना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। इधर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार बालकों की तलाश जारी है।
Hindi News / Ambikapur / Child protection home: Video: गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर बाल संप्रेक्षण गृह से 6 अपचारी बालक फरार, 24 घंटे बाद भी नहीं पकड़े गए