scriptDowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन | Dowry torture: Newly married woman taught a lesson to her dowry greedy husband | Patrika News
अंबिकापुर

Dowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन

Dowry torture: शादी के 2 महीने बाद से ही करने लगे थे प्रताडि़त, कमरे में कर देते थे बंद, कहा था रुपए व जमीन नहीं दिलवाओगी तो जीना दूभर कर देंगे

अंबिकापुरMay 11, 2025 / 03:37 pm

rampravesh vishwakarma

Dowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन

Demo pic

अंबिकापुर. एक नव विवाहिता ने पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताडऩा (Dowry torture) का आरोप लगाते हुए महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया है कि शादी के 2 महीने बाद से ही उसे प्रताडि़त किया जाने लगा था। जबकि शादी के समय 4 लाख रुपए व घरेलू सामान उसके पिता ने दिए थे। इसके बाद भी 2 लाख रुपए व 5 डिसमिल जमीन की मांग कर रहे हैं। नवविवाहिता ने बताया कि ससुराल वालों का कहना है कि रुपए व जमीन नहीं दोगी तो तुम्हारा जीना दूभर कर देंगे।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चठिरमा निवासी ऋति पटेल की शादी वर्ष 2022 में यूपी निवासी जनार्दन पटेल से हुई थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान पुलिस को बताया है कि शादी के समय मेरे घरवाले 4 लाख नकद एवं घरेलू उपयोग हेतु सामान दिए थे। शादी के बाद विदा (Dowry torture) होकर अपने ससुराल गई।
वहां दो-तीन दिन अपने ससुराल में रहकर पति के साथ दाम्पत्य जीवन निर्वाह करते हुए अपने मायके आई। शादी के एक महीने बाद पति जनार्दन सिंह, ससूर शिवमूरत सिंह व सास पूनम पटेल के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा, वे लोग मुझे उलाहना देने लगे कि तुम्हारे माता-पिता दहेज कम (Dowry torture) दिए हैं।
कहने लगे कि जनार्दन (Dowry torture) के रोजगार हेतु 2 लाख नकद व ग्राम चठिरमा अम्बिकापुर में स्थित 5 डिसमिल जमीन या पैतृत गांव इंजानी (बरतीकला) में जमीन दिला दो, नहीं तो तुम्हारा यहां रहना दूभर हो जाएगा। इसे लेकर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। मेरी सास मुझे खाना बनाने से मना करने लगी। पति, सास, ससुर मुझे एक कमरे में बंद कर देते थे। इस प्रकार प्रताडऩा के बाद भी मैं अपना दाम्पत्य जीवन बनाए रखना चाहती थी।
ये भी पढ़ें: Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Dowry torture: पति ने की गला दबाकर मारने की कोशिश

नवविवाहिता ने बताया कि जून 2024 में पति (Dowry torture) मेरे साथ मारपीट कर मेरा गला दबाने की कोशिश करने लगे। तब उसने पुलिस के 112 नंबर पर फोन की और पिता को भी फोन की। इसके बाद पिता के साथ मायके आ गई।
मायके वालों ने ससुराल वालों से कई बार बात करने की कोशिश की पर वे लोग फोन नहीं उठाते थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति जनार्दन सिंह, ससूर शिवमूरत सिंह व सास पूनम पटेल के खिलाफ धारा 85 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Dowry torture: दहेज लोभी पति, सास और ससुर को नवविवाहिता ने सिखाया सबक, मांग रहे थे 2 लाख नकद व 5 डिसमिल जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो