सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूर के बखरीपारा निवासी शिवशंकर पैकरा ने 24 अपै्रल को सीतापुर थाने में जानकारी दी थी कि उसका भाई शिवनारायण (Murder case) 23 अपै्रल की रात को शादी में ग्राम करियासूर गया था। परिवार के लोगों को लगा कि देर रात को वह शादी से लौटने के बाद सो गया होगा।
दूसरे दिन सुबह शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने गया तो वह मृत (Murder case) पाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव का पीएम करवाया। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी।
ये भी पढ़ें: Objectionable comments: हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में अपमानजनक टिप्पणी, प्रोफेसर के खिलाफ आक्रोश Murder case: पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या
पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने युवक की मौत (Murder case) का कारण गला दबाने से होना बताया। विवेचना के दौरान पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज किया। वहीं पुलिस ने उसके पिता से पूछताछ की तो उसने बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी पिता राजेंद्र पैकरा पिता जगमोहन पैकरा उम्र 60 को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Crime in Ambikapur: लिव-इन में रह रही महिला की बंद घर में मिली लाश, शरीर पर नहीं थे पूरे कपड़े, दोस्त बोला- हो गया काम तमाम इसलिए की थी पिता ने बेटे की हत्या
आरोपी (Murder case) पिता ने पुलिस को बताया कि शिवनारायण 23 अपै्रल को शादी से देर रात को वापस घर लौटा था। वह किसी बात को लेकर मां, बहन व पिता के साथ विवाद करने लगा। पिता बीच-बचाव कर रहा था। इधर मारपीट के डर से मां व बहन घर से भाग गए थे।
इसके बाद बेटा रॉड से उसके साथ मारपीट करने लगा। आवेश में आकर पिता ने बेटे के गर्दन में लुंगी लपेट कर दबा दिया। इससे उसकी मौत (Murder case) हो गई। इसके बाद उसके शव को घसीटकर उसके कमरे में खाट पर सुला दिया था। सीतापुर पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।