scriptDangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल | Dangerous stunt in car: School students dangerous stunts in in car | Patrika News
अंबिकापुर

Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

Dangerous stunt in car: करीब 1 दर्जन कार में सवार होकर स्टंट करते नजर आए निजी स्कूल के छात्र-छात्राएं, खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, पुलिस ने कार मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई

अंबिकापुरFeb 12, 2025 / 05:56 pm

rampravesh vishwakarma

Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

School students Stunt in car

अंबिकापुर. इन दिनों स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वे चारपहिया व दोपहिया वाहन में शहर की सडक़ों पर खतरनाक स्टंट (Dangerous stunt in car) करते देखे जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में शहर के एक निजी स्कूल में फेयरवेल पार्टी के बाद करीब 1 दर्जन कार में सवार होकर छात्र-छात्राएं शहर की सडक़ों पर निकले। वे कट मारते हुए कार चलाकर आम राहगीरों को परेशान करते नजर आए। करीब 4 घंटे तक स्टंटबाजी का यह खेल चलता रहा। छात्रों ने खुद इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने करीब 1 दर्जन कार मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

संबंधित खबरें

कार सवार छात्र-छात्राओं का स्टंट करते 3-4 वीडियो सोशल मीडिया (Dangerous stunt in car) पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के मोंट फोर्ट स्कूल के छात्रों का बताया जा रहा है। दरअसल 1 फरवरी को स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी। फेयरवेल के बाद शाम करीब 4 बजे छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर स्कूल से निकले।
Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
Students stunt
इस दौरान उन्होंने शंकरघाट-सरगंवा मार्ग पर स्टंटबाजी करते हुए जमकर हुड़दंग (Dangerous stunt in car) मचाया। हो-हल्ला करते छात्रों को अन्य राहगीरों की तनिक भी परवाह नहीं रही। वे तेज हॉर्न बजाते, कार की खिड़कियों से कमर से सिर तक का हिस्सा बाहर निकालकर लहराते हुए करीब 4 घंटे तक पूरी सडक़ घेरकर चलते रहे।
कार में छात्राएं भी सवार थीं। इससे अन्य राहगीर काफी परेशान रहे। शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक स्टंटबाजी (Dangerous stunt in car) का खेल चलता रहा। रात में उन्होंने पूरी सडक़ जाम कर नए फैशन में आतिशबाजी भी की।
Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
Fireworks to jammed road

पुलिस ने 1 दर्जन कार मालिकों पर की कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये वीडियो (Dangerous stunt in car) जब पुलिस के हाथ लगी तो उन्होंने कार नंबर के आधार पर पहचान की। एसपी के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 12 बीसी-0407, सीजी 15 एई-0001, सीजी-15 ईए-9100, सीजी 15 ईसी-2827, जेएच 01 डीवाय-5616, जेएच 01 डी डब्लू-3832, सीजी 15 डीवाय-8122, जेएच 01 डीजेड-0041 समेत अन्य चारपहिया वाहनों की पहचान की। पुलिस ने सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

CG election 2025: सूरजपुर में 65.32 व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 79.85 प्रतिशत मतदान, जानें नगर पंचायतों में कितनी हुई वोटिंग

Dangerous stunt in car: युवाओं के बीच स्टंटबाजी का क्रेज

इन दिनों युवाओं के बीच कार व बाइक में स्टंट (Dangerous stunt in car) का क्रेज बढ़ गया है। इनकी इस हरकत से जहां आम राहगीर परेशान होते हैं, वहीं दुर्घटना का भी खतरा बढ़ रहा है। कई मामलों में देखा गया है कि तेज रफ्तार में कट मारते हुए कार व बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, इनमें युवाओं को जान भी गंवानी पड़ती है, इसके बावजूद इनमें सुधार नहीं देखा जा रहा है।
Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल
Stunt in car
ये खुद की जान तो जोखिम में डालते ही हैं, साथ ही सडक़ पर सुरक्षित ड्राइविंग करने वालों की भी जान ले लेते हैं। ऐसे युवाओं के माता-पिता का भी नियंत्रण (Dangerous stunt in car) उन पर नहीं रहता है। कम उम्र में ही वे बच्चों के हाथ में रेसिंग बाइक से लेकर कार की चाबी थमा दे रहे हैं।

Hindi News / Ambikapur / Dangerous stunt in car: Video: फेयरवेल पार्टी के बाद कार सवार छात्र-छात्राओं का शहर में खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो