scriptGirl fell in ditch: Video: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान | Girl fell in ditch: 12-year-old girl fell into a 200 feet ditch from Ramgarh mountain | Patrika News
अंबिकापुर

Girl fell in ditch: Video: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Girl fell in ditch: चैत्र नवरात्र के दौरान भी रामगढ़ पहाड़ पर बंदरों के हमले में 7 वर्षीय बालिका गिर गई थी खाई में, डेढ़ महीने के भीतर हुई दूसरी घटना

अंबिकापुरMay 12, 2025 / 09:06 pm

rampravesh vishwakarma

Girl fell in ditch: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

Girl child rescue

उदयपुर. सरगुजा जिले के उदयपुर स्थित प्रसिद्ध रामगढ़ पहाड़ी पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डुमरिया सूरजपुर से भगवान राम-जानकी के दर्शन करने रामगढ़ आई 12 वर्षीय बच्ची बंदरों के हमले से घबराकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर (Girl fell in ditch) गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन, रामगढ़ सेवा समिति और स्थानीय युवाओं ने मिलकर 2 घंटे तक रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के बाद उसे एंबुलेंस से उदयपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Girl child rescue
सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुमरिया निवासी बॉबी राजवाड़े 12 वर्ष सोमवार की सुबह 8 बजे परिजन के साथ रामगढ़ स्थित राम-जानकी मंदिर दर्शन (Girl fell in ditch) करने आई थी। दर्शन करने के बाद चंदन कुंड की ओर जा रही थी।
इसी दौरान बंदरों ने उसके हाथ में रखा थैला झपट लिया, जिससे वह डर गई और पैर फिसलने से 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना (Girl fell in ditch) की सूचना मिलते ही स्थानीय बैगा अशोक वरकड़े, जो पहले भी कई बार इस तरह के अभियानों में शामिल रह चुके हैं, तुरंत मौके पर पहुंचे।
Girl fell in ditch: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान
Girl child rescue
उनके साथ दीनानाथ यादव, सरपंच प्रदीप मरकाम, एसआई आभाष मिंज, आरक्षक देवेंद्र सिंह, वनरक्षक सहीस कपूर और अन्य स्थानीय लोग, लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: Constable crushed by tractor: अवैध रेत का खनन कर रहे रेत बिचौलिए ने ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचला, मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड

650 सीढिय़ां चढक़र लाया गया नीचे

रेस्क्यू (Girl fell in ditch) के दौरान तहसीलदार कमलेश मिरी, नायब तहसीलदार आकाश गौतम, रेंजर कमलेश राय, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।
Girl fell in ditch: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान
Injured girl child
एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्ट्रेचर के सहारे 650 सीढिय़ां चढक़र बच्ची को पहाड़ी से नीचे लाया गया। रामनगर पंचायत की एंबुलेंस से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी उदयपुर और फिर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में फै्रक्चर की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: Shot by gun: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर पति ने युवक को मारी गोली, ऐसे हुआ शक

Girl fell in ditch: रामगढ़ की खामियां उजागर

रामगढ़ में सीढिय़ां अधूरी और खतरनाक हैं। रेलिंग, बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था का अभाव अब भी बना हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए रेंजर कमलेश राय को निर्देश दिए।
हम आपको बता दें कि चैत्र नवरात्र के दौरान भी 7 वर्षीय एक बालिका (Girl fell in ditch) बंदरों के हमले में 150 फीट नीचे खाई में गिर गई थी। उसे भी रेस्क्यू कर बचाया गया था।

Hindi News / Ambikapur / Girl fell in ditch: Video: बंदरों के हमले से घबराकर रामगढ़ पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी 12 वर्षीय बालिका, रेस्क्यू कर बचाई गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो